मुख्यमंत्री योगी ने 223 विकास कार्यों का लोकार्पण और 322 कार्यों का शिलान्यास कर जिले को नई ऊंचाई देने का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने सीएम युवा उद्यमी योजना के लाभार्थियों को डमी चेक सौंपे और स्वयं सहायता समूह की लखपति दीदियों को सम्मानित किया।
6000 पदों पर रोजगार मेले में चयन, जनसभा में उमड़ा जनसैलाब
बरेली कॉलेज मैदान पर आयोजित जनसभा में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। रोजगार मेले में निजी कंपनियों के प्रतिनिधियों ने 6000 पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया। मुख्यमंत्री ने पांच लाभार्थियों को मंच से डमी चेक देकर योजना का लाभ देने की शुरुआत की।
शानदार तिरंगा पंडाल, स्टॉलों का सीएम ने किया निरीक्षण
जनसभा स्थल पर तिरंगे रंग का भव्य पंडाल सजाया गया था। सीएम योगी ने यहां पहुंचकर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया और विभागीय कार्यों की जानकारी ली। मैदान में प्लाई बिछाकर आने-जाने के रास्तों को व्यवस्थित किया गया था।
इन विभागों के कार्यों का हुआ शिलान्यास
मुख्यमंत्री ने ऊर्जा विभाग, जल निगम ग्रामीण, नगर निगम, पर्यटन विकास निगम, बरेली विकास प्राधिकरण, यूपी प्रोजेक्ट कॉरपोरेशन, राज्य निर्माण सहकारी संघ और पीडब्ल्यूडी के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। कुल 8 विभागों की 165 परियोजनाएं 1000 करोड़ से ज्यादा की लागत से शुरू की गईं।
और इन कार्यों का किया गया लोकार्पण
मुख्यमंत्री ने जल निगम, ऊर्जा विभाग, नगर निगम, बाढ़ खंड, पर्यटन विभाग, पीडब्ल्यूडी व अन्य विभागों की 223 परियोजनाओं का लोकार्पण किया, जिनसे जनता को सीधा लाभ मिलना शुरू हो गया है।
ड्रोन से निगरानी, 1600 पुलिसकर्मी रहे तैनात
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। कार्यक्रम स्थल पर ड्रोन से निगरानी की गई। 1600 पुलिसकर्मी, पीएसी और खुफिया एजेंसियों की टीमों को तैनात किया गया था। एसएसपी अनुराग आर्य और डीएम समेत आला अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा, यातायात और आपातकालीन योजना की समीक्षा की।
सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों संग बैठक
कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस में बरेली मंडल के 28 जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की। करीब सवा घंटे चली इस बैठक में जनप्रतिनिधियों से सुझाव लेकर योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई।
प्रतीकात्मक चाबी और सम्मान पत्र भी सौंपे
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाबी सौंपी। किसान दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को डमी चेक और शिक्षा विभाग के तीन होनहार खिलाड़ियों को मंच से सम्मानित किया।
जलभराव से लेकर सजावट तक प्रशासन रहा मुस्तैद
मंगलवार रात तक बारिश के बाद मैदान में हुए जलभराव को दूर करने के लिए प्रशासनिक अमला सक्रिय रहा। मैदान में इंटरलॉकिंग और प्लाई बिछाकर समतलीकरण किया गया। जनसभा स्थल को सात जोनों में बांटा गया और हर जोन में जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए।
बरेली को विकास की नई उड़ान
मुख्यमंत्री के इस दौरे से बरेली को चिकित्सा, रोजगार, शिक्षा, पर्यटन, नगरीय और ग्रामीण विकास के क्षेत्रों में नई उड़ान मिली है। योगी आदित्यनाथ ने साफ कहा कि सरकार का हर कदम जनता के जीवन में बदलाव लाने के लिए है। बरेली की तस्वीर और तक़दीर अब तेजी से बदलेगी।