scriptमेधावी छात्रों को किया सम्मानित, मंत्री दानिश अंसारी बोले— सपा नेता बन गए हैं नए ‘ब्रिटिश’, मस्जिद में सियासत पर जताई सख्त आपत्ति | Patrika News
बरेली

मेधावी छात्रों को किया सम्मानित, मंत्री दानिश अंसारी बोले— सपा नेता बन गए हैं नए ‘ब्रिटिश’, मस्जिद में सियासत पर जताई सख्त आपत्ति

शुक्रवार को बरेली पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश अंसारी ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ब्रज प्रांत द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में शिरकत की। कार्यक्रम में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया।

बरेलीJul 25, 2025 / 04:01 pm

Avanish Pandey

मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

बरेली। शुक्रवार को बरेली पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश अंसारी ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ब्रज प्रांत द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में शिरकत की। कार्यक्रम में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। समारोह में बड़ी संख्या में विद्यार्थी, अभिभावक और शिक्षाविद शामिल हुए।

संबंधित खबरें

समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री दानिश अंसारी ने समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा सपा नेताओं का एजेंडा है—गुमराह करो और राज करो। आज के दौर में ये वही राजनीति कर रहे हैं जो अंग्रेजों ने की थी—फूट डालो और राज करो। उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के उस बयान पर भी पलटवार किया, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि प्रदेश में स्कूल बंद हो रहे हैं और शराब की दुकानें बढ़ रही हैं। इस पर मंत्री अंसारी ने कहा सपा सिर्फ समाज को भटकाने का काम करती है। उनके बयानों का सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं होता।

मस्जिद में राजनीति पर जताई नाराज़गी

दिल्ली में मस्जिद के भीतर समाजवादी पार्टी की बैठक पर नाराज़गी जाहिर करते हुए दानिश अंसारी ने कहा मैं खुद मुसलमान हूं, मस्जिद जाता हूं, लेकिन इबादतगाह को सियासत का अड्डा बनाना गलत है। मस्जिद सिर्फ इबादत की जगह है, न कि राजनीतिक भाषणों की। उन्होंने इसे मुस्लिम समाज को गुमराह करने की कोशिश बताया और मांग की कि ऐसे लोगों को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।

ABVP और RSS की राष्ट्रसेवा की सराहना

मंत्री अंसारी ने ABVP और RSS की भूमिका की खुलकर तारीफ की। उन्होंने कहा इन संगठनों ने हमेशा राष्ट्रहित को प्राथमिकता दी है। वे समाज में एकता और राष्ट्रीय चेतना का संदेश देते हैं, लेकिन कुछ लोग इनके कार्यों को गलत ढंग से प्रस्तुत करते हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे राष्ट्र को जोड़ने वाली विचारधारा को समझें और उसे आत्मसात करें।
मंत्री अंसारी

शिक्षा के साथ राष्ट्रभक्ति का भी संकल्प

कार्यक्रम में ABVP पदाधिकारियों ने मंच से कहा कि संगठन केवल शैक्षणिक प्रदर्शन तक सीमित नहीं है, बल्कि वह छात्रों में राष्ट्रभक्ति और सामाजिक जिम्मेदारी का भाव जगाने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। ABVP के पदाधिकारी अवनी यादव सहित संगठन से जुड़े अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता भी इस मौके पर मंच पर उपस्थित रहे। समारोह में मेधावी छात्रों को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

Hindi News / Bareilly / मेधावी छात्रों को किया सम्मानित, मंत्री दानिश अंसारी बोले— सपा नेता बन गए हैं नए ‘ब्रिटिश’, मस्जिद में सियासत पर जताई सख्त आपत्ति

ट्रेंडिंग वीडियो