एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि कार्यक्षेत्रों में बदलाव का मकसद प्रशासनिक कार्यकुशलता बढ़ाना और कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाना है।
सीओ प्रथम की कमान संभालेंगे आशुतोष शिवम
एसएसपी के आदेश के अनुसार अब तक सर्किल प्रथम की कमान संभाल रहे सीओ पंकज श्रीवास्तव को जिले की सबसे संवेदनशील मानी जाने वाली सर्किल तृतीय का प्रभार सौंपा गया है। वहीं फरीदपुर सर्किल के क्षेत्राधिकारी आशुतोष शिवम को सर्किल प्रथम का नया प्रभारी बनाया गया है। इसी क्रम में, तृतीय सर्किल के सीओ अजय कुमार को द्वितीय सर्किल की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि द्वितीय सर्किल के सीओ संदीप सिंह को स्थानांतरित कर फरीदपुर का नया सीओ नियुक्त किया गया है।
अपने-अपने नए कार्यक्षेत्रों में ग्रहण किया कार्यभार
जिला मुख्यालय से संबद्ध सीओ गौरव सिंह को अब नवाबगंज सर्किल की कमान सौंपी गई है। नवाबगंज सर्किल के सीओ हर्ष मोदी को सीओ ऑफिस एवं सीओ क्राइम का संयुक्त प्रभार दिया गया है। इधर अब तक सीओ ऑफिस की जिम्मेदारी संभाल रहे नरेश सिंह को यातायात एवं 112 सेवा का क्षेत्राधिकारी नियुक्त किया गया है। तबादलों के बाद सोमवार को सभी अधिकारियों ने अपने-अपने नए कार्यक्षेत्रों में कार्यभार ग्रहण कर लिया।