scriptबरेली में सीओ के कार्यक्षेत्रों में बड़ा फेरबदल, एसएसपी अनुराग आर्य ने किए तबादले | Patrika News
बरेली

बरेली में सीओ के कार्यक्षेत्रों में बड़ा फेरबदल, एसएसपी अनुराग आर्य ने किए तबादले

कानून व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए एसएसपी अनुराग आर्य ने जिले के सभी सीओ के कार्यक्षेत्रों में फेरबदल कर दिया है। रविवार देर रात जारी आदेश के बाद सोमवार सुबह सभी सीओ ने अपने-अपने नए कार्यस्थलों पर कार्यभार ग्रहण कर लिया।

बरेलीApr 28, 2025 / 01:47 pm

Avanish Pandey

सीओ पंकज श्रीवास्तव और आशुतोष शिवम

बरेली। कानून व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए एसएसपी अनुराग आर्य ने जिले के सभी सीओ के कार्यक्षेत्रों में फेरबदल कर दिया है। रविवार देर रात जारी आदेश के बाद सोमवार सुबह सभी सीओ ने अपने-अपने नए कार्यस्थलों पर कार्यभार ग्रहण कर लिया।
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि कार्यक्षेत्रों में बदलाव का मकसद प्रशासनिक कार्यकुशलता बढ़ाना और कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाना है।

सीओ प्रथम की कमान संभालेंगे आशुतोष शिवम

एसएसपी के आदेश के अनुसार अब तक सर्किल प्रथम की कमान संभाल रहे सीओ पंकज श्रीवास्तव को जिले की सबसे संवेदनशील मानी जाने वाली सर्किल तृतीय का प्रभार सौंपा गया है। वहीं फरीदपुर सर्किल के क्षेत्राधिकारी आशुतोष शिवम को सर्किल प्रथम का नया प्रभारी बनाया गया है। इसी क्रम में, तृतीय सर्किल के सीओ अजय कुमार को द्वितीय सर्किल की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि द्वितीय सर्किल के सीओ संदीप सिंह को स्थानांतरित कर फरीदपुर का नया सीओ नियुक्त किया गया है।

अपने-अपने नए कार्यक्षेत्रों में ग्रहण किया कार्यभार

जिला मुख्यालय से संबद्ध सीओ गौरव सिंह को अब नवाबगंज सर्किल की कमान सौंपी गई है। नवाबगंज सर्किल के सीओ हर्ष मोदी को सीओ ऑफिस एवं सीओ क्राइम का संयुक्त प्रभार दिया गया है। इधर अब तक सीओ ऑफिस की जिम्मेदारी संभाल रहे नरेश सिंह को यातायात एवं 112 सेवा का क्षेत्राधिकारी नियुक्त किया गया है। तबादलों के बाद सोमवार को सभी अधिकारियों ने अपने-अपने नए कार्यक्षेत्रों में कार्यभार ग्रहण कर लिया।

Hindi News / Bareilly / बरेली में सीओ के कार्यक्षेत्रों में बड़ा फेरबदल, एसएसपी अनुराग आर्य ने किए तबादले

ट्रेंडिंग वीडियो