scriptकछला घाट पर गंगा स्नान के दौरान बड़ा हादसा: दो किशोर डूबे, चार को बचाया, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी | Patrika News
बरेली

कछला घाट पर गंगा स्नान के दौरान बड़ा हादसा: दो किशोर डूबे, चार को बचाया, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

उझानी क्षेत्र स्थित कछला गंगा घाट पर सोमवार को अस्थि विसर्जन के बाद गंगा स्नान कर रहे एक ही परिवार के छह सदस्य गहरे पानी में बह गए। घटना में चार लोगों को गोताखोरों ने सकुशल बचा लिया, लेकिन दो किशोर गंगा में डूब गए, गोताखोरों की मदद से पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

बरेलीMay 19, 2025 / 01:24 pm

Avanish Pandey

बदायूं। उझानी क्षेत्र स्थित कछला गंगा घाट पर सोमवार को अस्थि विसर्जन के बाद गंगा स्नान कर रहे एक ही परिवार के छह सदस्य गहरे पानी में बह गए। घटना में चार लोगों को गोताखोरों ने सकुशल बचा लिया, लेकिन दो किशोर गंगा में डूब गए, गोताखोरों की मदद से पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

संबंधित खबरें

राजस्थान के भरतपुर जिले के थाना चिटसाना क्षेत्र के पीरनगर गांव निवासी अमरीश सिंह का निधन हो गया था। उनका परिवार अस्थि विसर्जन के लिए 35 सदस्यों के साथ सोमवार को कछला घाट पहुंचा था। अस्थि विसर्जन के बाद परिवार के कई सदस्य गंगा स्नान के लिए नदी में उतर गए। स्नान के दौरान तेज बहाव और गहराई का अंदाजा न होने के कारण 17 वर्षीय सुमित, 16 वर्षीय सुमीर, 20 वर्षीय दीवान, 18 वर्षीय मोनू, 21 वर्षीय गौरव और नीतू नाम की एक महिला गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे।

चीख-पुकार मचने पर कूदे गोताखोर

डूबते देख घाट पर मौजूद अन्य लोगों और परिवार के सदस्यों में चीख-पुकार मच गई। वहां तैनात स्थानीय गोताखोरों ने तुरंत गंगा में छलांग लगाई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। इसमें चार लोगों — दीवान, मोनू, गौरव और नीतू — को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हालांकि सुमित और सुमीर तेज बहाव में बह गए और उनका कुछ पता नहीं चला। देर शाम तक गोताखोर उनकी तलाश में जुटे हुए थे।

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

गंगा से बाहर निकाले गए चारों लोगों को तत्काल एंबुलेंस से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक इलाज के बाद उनकी हालत स्थिर बताई गई है। इस हादसे के बाद पीरनगर से आए परिवार में कोहराम मच गया। घाट पर कई महिलाएं बेहोश हो गईं और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। स्थानीय प्रशासन और पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और राहत-बचाव कार्य में जुट गया।

Hindi News / Bareilly / कछला घाट पर गंगा स्नान के दौरान बड़ा हादसा: दो किशोर डूबे, चार को बचाया, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

ट्रेंडिंग वीडियो