बच्चे ने दी गांव में सूचना, शव खेत में पड़ा मिला
बताया जा रहा है कि समीना गांव में अपने पति अनीस के साथ रहती थी। अनीस ने दूसरी शादी भी कर रखी है। समीना रविवार शाम को एक बच्चे के साथ जंगल में चारा लेने गई थी। वह पगडंडी पर बैठकर घास काट रही थी, जबकि बच्चा थोड़ी दूरी पर खेल रहा था। कुछ देर बाद बच्चा घबराकर गांव पहुंचा और बताया कि समीना वहां नहीं दिख रही हैं। ग्रामीण जब मौके पर पहुंचे तो समीना का शव एक खेत में पड़ा मिला, जो बुरी तरह क्षत-विक्षत था। तेंदुआ उसका सिर और कंधा खा चुका था। यह देखकर गांव में दहशत फैल गई।
ग्रामीणों में आक्रोश, मौके पर किया हंगामा
घटना की सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन महिला का शव उठाने से पहले ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। भीड़ लगातार मुआवजे की मांग कर रही थी। मौके पर पहुंचे वन रेंजर दुष्यंत सिंह, थाना प्रभारी संजय कुमार तोमर और भाकियू अराजनैतिक के ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने ग्रामीणों को समझाकर शांत किया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।
“मेरा सब कुछ लुट गया”: पति अनीस का दर्द
समीना के पति अनीस ने बताया कि वह चांदपुर शहर में काम से गए हुए थे। पत्नी समीना चारा लेने जंगल गई थी। जब बच्चे ने आकर गांव में बताया कि आंटी कहीं नहीं दिख रही हैं, तो लोग खोज में निकले और शव खेत में पड़ा मिला। अनीस ने कहा, “मेरा तो सब कुछ लुट गया है।”
ग्रामीणों का आरोप: वन विभाग नहीं कर रहा कार्रवाई
भाकियू अराजनैतिक के ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने कहा कि तेंदुए का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। एक दिन पहले संसारपुर में भी एक व्यक्ति की जान गई थी और अब महिला को भी मार डाला गया। उन्होंने आरोप लगाया कि वन विभाग कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है, जिससे किसान और ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने इस पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।