शहर की सड़कों पर अराजकता फैलाने वालों पर पुलिस सख्त नजर आ रही है। बुधवार की रात प्रेमनगर क्षेत्र में दो युवकों को बीच सड़क पर कार की बोनट पर हुक्का पीना महंगा पड़ गया। धुएं के छल्ले उड़ाते इन युवकों की कारगुजारी पर एसपी सिटी मानुष पारीक की नजर पड़ी, जो रात में गश्त पर निकले थे। उन्होंने मौके पर पहुंचकर युवकों की जमकर क्लास ली और 16 हजार रुपये का चालान कर दिया।
बरेली•Jul 10, 2025 / 01:05 pm•
Avanish Pandey
मौके पर गाड़ी की चेकिंग करते एसपी सिटी मानुष पारीक (फोटो सोर्स: पत्रिका)
Hindi News / Bareilly / कार की बोनट पर हुक्का पार्टी, बीच सड़क बना धुएं का अड्डा, एसपी सिटी ने किया 16 हजार का चालान