निगरानी के लिए अधिकारियों की तैनाती, कंट्रोल रूम के नंबर भी जारी
कंट्रोल रूम के लिए दो दूरभाष नंबर—0581-2422202 और 0581-2428188—जारी किए गए हैं। इसके संचालन के लिए शिफ्टवार अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है: सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक: शिवेश कुमार गुप्ता (प्रशासनिक अधिकारी), हाजी शफी अहमद (सहायक अध्यापक, बीएसए कार्यालय), पवन कुमार (लिपिक, नगर शिक्षा अधिकारी कार्यालय)। दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक: मुन्ना लाल (प्रशासनिक अधिकारी), मनोज कुमार (सहायक अध्यापक, बीएसए कार्यालय), उमंग कुमार सक्सेना (नगर शिक्षा अधिकारी कार्यालय)।
रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक: सिराज अहमद (प्रशासनिक अधिकारी, राजस्व अभिलेखागार), मनोज कुमार (कार्यालय, क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी), अब्दुल सलाम (वरिष्ठ लिपिक, सेवायोजन कार्यालय)।
शहर में सुरक्षा के विशेष इंतज़ाम, 53 जगहों पर बैरिकेडिंग और पुलिस तैनात
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि शहर में कुल 53 संवेदनशील स्थानों को चिन्हित किया गया है, जहां बैरिकेडिंग कर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। प्रमुख स्थान जहां नाकाबंदी की गई है: गांधी उद्यान (कोतवाली क्षेत्र) कुदेशिया फाटक (प्रेमनगर) डेलापीर चौकी बुखारा मोड़, मोहनपुर तिराहा (कैंट) ईदगाह पुलिया, बाकरगंज (किला) मिनी बाईपास परसाखेड़ा रोड नंबर-1 (सीबीगंज)
टियूलिय अंडरपास रामगंगा तिराहा (सुभाषनगर) ईसाइयों की पुलिया, डोहरा मोड़ (बारादरी) विलय धाम, सौ फुटा रोड (इज्जतनगर) देहात क्षेत्र में भी समान रूप से सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं।
मोबाइल और जिग-जैक नाके भी होंगे सक्रिय
एसएसपी ने यह भी बताया कि शहर में मोबाइल नाके और जिग-जैक बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जा रही है। मोबाइल नाके स्थायी नहीं होंगे, इन्हें हर 1-2 घंटे में स्थानांतरित किया जाएगा ताकि अपराधियों को भ्रमित रखा जा सके। वहीं, जिग-जैक नाके इस तरह से स्थापित किए जाएंगे कि कोई वाहन तेज़ रफ्तार से पुलिस को चकमा देकर भाग न सके। प्रशासन की ओर से नागरिकों से अपील की गई है कि वे अफवाहों से बचें, सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत कंट्रोल रूम या नजदीकी पुलिस स्टेशन को दें।