scriptनगर निगम का चर्चित ठेकेदार नईम शास्त्री गिरफ्तार, सिल्ट से युवक की कुचलकर हत्या करने का मामला, कंपनी होगी ब्लैकलिस्ट | Headline: Sunil died due to contractor's negligence, he was crushed to death by a tractor. Police arrested absconding contractor Naeem Shastri, preparations are on to blacklist the company. | Patrika News
बरेली

नगर निगम का चर्चित ठेकेदार नईम शास्त्री गिरफ्तार, सिल्ट से युवक की कुचलकर हत्या करने का मामला, कंपनी होगी ब्लैकलिस्ट

नगर निगम के चर्चित ठेकेदार नईम शास्त्री गिरफ्तार, झाड़ियों में लेटे सुनील पर पलटा सिल्ट से भरा ट्रैक्टर, घटना को छुपाने का प्रयास, ट्रैक्टर बदला गया

बरेलीMay 25, 2025 / 05:33 pm

Avanish Pandey

फरार ठेकेदार नईम शास्त्री को पुलिस ने किया गिरफ्तार (फोटो सोर्स : पत्रिका)

बरेली। बारादरी पुलिस ने नगर निगम के चर्चित ठेकेदार और आरएसएस के मुस्लिम मंच के नेता को गिरफ्तार कर लिया। ठेकेदार पर नवादा शेखान निवासी सुनील कुमार प्रजापति (45), पुत्र गिरवर सिंह की सिल्ट से दबकर हुई मौत के मामले में लापरवाही के आरोप हैं। 22 मई को घटना में सुनील की मौत हो गई थी।

संबंधित खबरें

पुलिस ने घटना की जांच में नए खुलासे करते हुए एफआईआर की धाराएं भी बदल दी हैं। ठेकेदार द्वारा पुलिस को गुमराह करने का प्रयास करने के भी आरोप हैं।

झाड़ियों में लेटे सुनील पर पलटा सिल्ट से भरा ट्रैक्टर

22 मई की शाम करीब 4 बजे सुनील कुमार अपने घर के पास झाड़ियों के बीच पेड़ की छांव में आराम कर रहे थे। उसी समय नगर निगम के ठेकेदार द्वारा सतीपुर मोहल्ले से लाए गए सिल्ट से भरे ट्रैक्टर को लापरवाही से चलाते हुए झाड़ियों में घुसा दिया गया। जिससे ट्रैक्टर सीधा सुनील पर पलट गया। ट्रैक्टर के नीचे दबने और दम घुटने से सुनील की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतक के पिता गिरवर सिंह की तहरीर पर थाना बारादरी में ठेकेदार नईम शास्त्री व अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था। घटना के बाद से ट्रैक्टर चालक और ठेकेदार दोनों फरार थे।

गिरफ्तारी और पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे

काफी प्रयास और सर्विलांस की मदद से पुलिस ने आखिरकार रविवार को आरोपी ठेकेदार नईम शास्त्री को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह वर्ष 2012 से “एनीजेनी सर्विसेज़” के नाम से नगर निगम में आउटसोर्सिंग के तहत काम कर रहा था। कंपनी के माध्यम से वह प्रतिदिन लगभग 250 लेबर और 40 से 45 ट्रैक्टर ट्रॉली नगर निगम को उपलब्ध कराता रहा है।

घटना को छुपाने का प्रयास, ट्रैक्टर बदला गया

पूछताछ में यह भी सामने आया है कि आरोपी ठेकेदार ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े एक व्यक्ति की मदद से घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर को बदलने का प्रयास किया, ताकि पुलिस को भ्रमित किया जा सके। पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और संबंधित व्यक्ति के खिलाफ भी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। यदि साक्ष्य पुष्ट हुए, तो अतिरिक्त धाराएं लगाकर और आरोपियों को नामजद किया जाएगा।

धाराओं में बदलाव, कंपनी पर कार्रवाई की तैयारी

प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने मामला अब धारा 105/61(2) बीएनएस में तब्दील कर दिया है। पुलिस द्वारा कंपनी एनीजेनी सर्विसेज को ब्लैकलिस्ट करने की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है। साथ ही ठेकेदार के नेटवर्क से जुड़े अन्य ट्रैक्टर चालक और सफाईकर्मियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। इस मामले में नगर निगम के सफाई निरीक्षक व अन्य लोग भी जांच के घेरे में आ गये हैं।

गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक विवरण:

नाम: नईम शास्त्री उर्फ नईमउद्दीन
पिता का नाम: लड्डन शाह
निवासी: मोहल्ला फकीरान, इस्लामनगर, थाना इस्लामनगर, बदायूं
उम्र: 40 वर्ष
धारा: 105/61(2) बीएनएस, थाना बारादरी बरेली


Hindi News / Bareilly / नगर निगम का चर्चित ठेकेदार नईम शास्त्री गिरफ्तार, सिल्ट से युवक की कुचलकर हत्या करने का मामला, कंपनी होगी ब्लैकलिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो