scriptशेयर में डबल मुनाफे का झांसा देकर 9.30 लाख उड़ा ले गए ठग, सदमे में युवक हुआ बीमार, ऐसे हुआ ठगी का खुलासा | Patrika News
बरेली

शेयर में डबल मुनाफे का झांसा देकर 9.30 लाख उड़ा ले गए ठग, सदमे में युवक हुआ बीमार, ऐसे हुआ ठगी का खुलासा

शेयर बाजार में मोटे मुनाफे का झांसा देकर एक युवक से करीब साढ़े नौ लाख रुपये की ठगी कर ली गई। पीड़ित ने जब रकम वापस मांगनी चाही तो न तो पैसा मिला, न ही संपर्क करने वालों ने जवाब देना जरूरी समझा। पूरा मामला साइबर ठगी का निकला। अब पीड़ित ने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

बरेलीAug 05, 2025 / 04:16 pm

Avanish Pandey

साइबर अपराधियों ने उड़ाए रुपये (फोटो सोर्स: एआई)

बरेली। शेयर बाजार में मोटे मुनाफे का झांसा देकर एक युवक से करीब साढ़े नौ लाख रुपये की ठगी कर ली गई। पीड़ित ने जब रकम वापस मांगनी चाही तो न तो पैसा मिला, न ही संपर्क करने वालों ने जवाब देना जरूरी समझा। पूरा मामला साइबर ठगी का निकला। अब पीड़ित ने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

संबंधित खबरें

इज्जतनगर क्षेत्र के केसरी वाटिका निवासी मनीष कुमार पाठक ने बताया कि उन्होंने ऑनलाइन एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज नाम की एक वेबसाइट पर शेयर ट्रेडिंग के बारे में जानकारी ली थी। इसके कुछ दिन बाद उनके पास अलग-अलग मोबाइल नंबरों से मैसेज और कॉल आने लगे। बात करने वालों ने खुद को कंपनी का प्रतिनिधि बताया और उन्हें निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने के सपने दिखाए।
मनीष ने बताया कि बातों में आकर उन्होंने एक ट्रेडिंग ऐप पर खाता बना लिया। इसके बाद उन्हें एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया। ग्रुप में मौजूद लोग खुद को कंपनी का सर्विस मैनेजर और एक्सपर्ट बताते रहे। मनीष को कहा गया कि अगर वह तय रकम निवेश करेंगे तो कुछ ही दिनों में डबल रिटर्न मिलेगा।
मनीष ने इनके झांसे में आकर कुल 9 लाख 30 हजार रुपये आरोपियों द्वारा बताए गए खातों में ट्रांसफर कर दिए। उन्होंने बताया कि रकम ऐप पर दिखने लगी, लेकिन जब पैसे निकालने की कोशिश की तो विड्रॉल प्रोसेस फेल हो गया।
जब मनीष ने दुबारा संपर्क करने की कोशिश की तो कोई जवाब नहीं मिला। तब जाकर उन्हें ठगी का एहसास हुआ। उन्होंने तत्काल साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत की, उसके बाद साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। साइबर सेल ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

Hindi News / Bareilly / शेयर में डबल मुनाफे का झांसा देकर 9.30 लाख उड़ा ले गए ठग, सदमे में युवक हुआ बीमार, ऐसे हुआ ठगी का खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो