scriptएफडीआर घोटाले में ब्लैकलिस्ट हुईं बरेली की चार फर्में, 12 विभागों को भेजी गई रिपोर्ट, यूपी में कहीं नहीं डाल पाएंगे टेंडर | Four firms of Bareilly blacklisted in FDR scam, report sent to 12 departments, will not be able to submit tender anywhere in UP | Patrika News
बरेली

एफडीआर घोटाले में ब्लैकलिस्ट हुईं बरेली की चार फर्में, 12 विभागों को भेजी गई रिपोर्ट, यूपी में कहीं नहीं डाल पाएंगे टेंडर

नगर पालिका परिषद पीलीभीत में एफडीआर घोटाले में संलिप्त पाई गई बरेली की चार निर्माण एजेंसियों को अब केवल पीलीभीत ही नहीं, बल्कि अन्य जिलों और विभागों में भी काम मिलने की संभावनाएं क्षीण हो गई हैं।

बरेलीMay 28, 2025 / 12:40 pm

Avanish Pandey

पीलीभीत। नगर पालिका परिषद पीलीभीत में एफडीआर घोटाले में संलिप्त पाई गई बरेली की चार निर्माण एजेंसियों को अब केवल पीलीभीत ही नहीं, बल्कि अन्य जिलों और विभागों में भी काम मिलने की संभावनाएं क्षीण हो गई हैं। संबंधित अधिकारियों द्वारा तैयार की गई विस्तृत रिपोर्ट को निर्माण कार्यों से जुड़े 12 विभागों और निकायों को भेज दिया गया है, जिससे इन फर्मों के विरुद्ध समुचित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

संबंधित खबरें

गलत एफडीआर के इस्तेमाल से निविदा प्रक्रिया में की गई थी गड़बड़ी

यह मामला तब सामने आया जब नगरपालिका में निविदा प्रक्रिया के दौरान पूर्व में अन्य कार्यों के लिए जमा कराई गई एफडीआर (फिक्स्ड डिपॉजिट रिसीट) का अनुचित ढंग से पुनः उपयोग किया गया। इस कृत्य के माध्यम से टेंडर प्रणाली को भ्रमित कर अनुचित लाभ प्राप्त करने का प्रयास किया गया। तत्कालीन अवर अभियंता इंद्रजीत सिंह ने इस पूरे मामले की जांच कर एक रिपोर्ट तैयार की और उप जिलाधिकारी सदर आशुतोष गुप्ता को सौंप दी। एसडीएम ने जांच के बाद अनियमितता की पुष्टि की और मामले को लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता के पास भेजते हुए टिप्पणियां मांगीं।

लोक निर्माण विभाग ने मानी गंभीर लापरवाही

लोक निर्माण विभाग ने इस मामले को गंभीर लापरवाही मानते हुए इसे प्रहरी पोर्टल पर पहले से दर्ज एक समान घटना के संदर्भ में दोषसिद्ध पाया। इसके आधार पर पीलीभीत नगर पालिका में कार्यरत चार फर्मों को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया।

ये चार फर्में हुईं काली सूची में दर्ज

  1. श्रीशपाल ठेकेदार, पवन विहार, बरेली
  2. मैसर्स संध्या ट्रेडर्स, प्रो. उमाशंकर देयारनियां, हर्रायपुर, पीलीभीत
  3. मैसर्स ए.एस. इंटरप्राइजेज, आशीष कुमार अग्रवाल, साहूकारा, फतेहगंज पश्चिमी, मीरगंज, बरेली
  4. पलक अग्रवाल, केसरी सिंह, पीलीभीत
इन फर्मों को नगरपालिका के सभी निर्माण कार्यों से तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया गया है।

12 विभागों को भेजी गई रिपोर्ट

एसडीएम और प्रभारी अधिशासी अधिकारी आशुतोष गुप्ता के अनुसार, इस घोटाले में शामिल फर्मों की जानकारी जिले के डीएम के साथ-साथ 11 अन्य विभागों — जैसे लोक निर्माण विभाग (PWD), ग्रामीण अभियंत्रण सेवा (RES), शारदा सागर खंड, विद्युत विभाग, जल निगम, मंडी समिति, गन्ना विभाग और सभी नगर निकायों के प्रमुखों को भेजी गई है। इसके अलावा सभी निर्माण लिपिकों और कार्यदायी संस्थाओं को भी पत्र जारी कर इन फर्मों से बचने के निर्देश दिए गए हैं।

कानूनी कार्यवाही की सिफारिश भी शामिल

भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोकने और जवाबदेही तय करने के लिए रिपोर्ट में विधिक कार्रवाई की सिफारिश भी की गई है। इस सख्त कदम से निर्माण एजेंसियों के बीच खलबली का माहौल बन गया है।

Hindi News / Bareilly / एफडीआर घोटाले में ब्लैकलिस्ट हुईं बरेली की चार फर्में, 12 विभागों को भेजी गई रिपोर्ट, यूपी में कहीं नहीं डाल पाएंगे टेंडर

ट्रेंडिंग वीडियो