मृतक की पहचान फरीदपुर के सिमराबोरीपुर निवासी 40 वर्षीय राकेश पुत्र बच्चू लाल के रूप में हुई है। युवक अपनी ससुराल बिथरी चैनपुर के गांव बिहारीपुर विवाह समारोह में शामिल होने आया था। रविवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।
शराब की लत ने छीन लिया मानसिक संतुलन
परिजनों के अनुसार मृतक राकेश अत्यधिक शराब पीने का आदी था। उसने शराब के कारण अपनी अधिकांश संपत्ति बेच दी थी और आर्थिक रूप से पूरी तरह से टूट चुका था। कुछ समय पूर्व ही उसने अपनी बेटी की शादी भी की थी। परिजनों का कहना है कि बेटी की शादी के बाद से वह और ज्यादा तनाव में था और बीते कुछ दिनों से मानसिक रूप से बेहद परेशान चल रहा था।
जांच में जुटी पुलिस, सुसाइड नोट नहीं मिला
बिथरी चैनपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि शव की स्थिति, परिजनों के बयान लिए गए हैं, फिलहाल पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मोबाइल रिकॉर्ड की जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।