scriptजयमाल से पहले दूल्हे ने रखी 2.5 लाख की डिमांड, बोला- पैसे दो तभी होगी शादी, वापस लौटी बारात, खाना-पीना सब बर्बाद | Groom Demand 2.5 LaKhs Rupees Before Jaimaal wedding party returned, food wasted | Patrika News
बरेली

जयमाल से पहले दूल्हे ने रखी 2.5 लाख की डिमांड, बोला- पैसे दो तभी होगी शादी, वापस लौटी बारात, खाना-पीना सब बर्बाद

बरेली के भुता थाना क्षेत्र में एक बारात बिन दुल्हन वापस लौट गई। वजह बनी दूल्हे का जयमाल से पहले 2.5 लाख रुपए की डिमांड करना। लड़की के भाई ने बताया कि 15 लाख रुपए तो हम पहले ही दे चुके हैं अब और कहां से दें।

बरेलीMay 10, 2025 / 11:04 am

ओम शर्मा

बरेली में एक दूल्हा बारात लेकर वापस चला गया। दूल्हे ने डिमांड रखी थी कि 2.5 लाख रुपए जयमाल से पहले दो नहीं तो वह शादी नहीं करेगा। दुल्हन का पिता हाथ जोड़कर मिन्नतें करते रहा, लेकिन दूल्हा नहीं माना और बारात लेकर वापस चला गया। शादी का खाना-पीना और समान सब बर्बाद हो गया। मामला बरेली जिले के भोजीपुरा थाने के कर्मपुर चौधरी गांव का है। 

भुता के लहिया गांव से आई थी बारात

बारात भुता के लहिया गांव से आई थी। दुल्हन पक्ष ने शादी की शानदार व्यवस्था कर रखी थी। खाने की व्यवस्था एकदम चकाचक थी। दुल्हन जयमाल पर आने के लिए ब्यूटी पार्लर में तैयार हो रही थी। लेकिन, दूल्हे ने जैसे ही 2.5 लाख रुपए की एकदम से डिमांड की पूरा माहौल ही बदल गया।

पैसे मांगने के साथ दूल्हे ने की अभद्रता

दूल्हे ने लड़की पक्ष से 2.5 लाख रुपए मांगने के साथ-साथ अभद्रता भी की। दूल्हे की डिमांड पर लड़की वालों ने कहा कि अब हम इतनी जल्दी पैसे कहां से लाकर दें…सारा पैसा तो व्यवस्थाओं में लग गया, इस पर दूल्हे ने कहा कि कहीं से भी लाकर दो मुझे तो पैसा चाहिए। शादी तभी होगी।

पहले ही ले लिए 15 लाख रुपए

दुल्हन के भाई ने बताया कि शादी 15 लाख रुपए पर तय थी और सारे पैसे दिए भी जा चुके थे। लेकिन, दूल्हे ने द्वारचार से पहले एकदम से 2.5 लाख रुपए की डिमांड कर दी अब हम इतने पैसे कहां से लाए। दूल्हे को समझाने के लिए दुल्हन और दूल्हा पक्ष ने पुरजोर कोशिश की। लेकिन, दूल्हा विमल कुमार और उसके परिवार वाले मानने को तैयार ही न हुए। 
यह भी पढ़ें

महिलाओं को एक करोड़ तक प्रापर्टी पर रजिस्ट्री में मिलेगी 1% की छूट, सीएम बोले – संपत्ति बंटवारे पर 5 हजार से ऊपर न लें फीस

भुता थाने में दर्ज की गई रिपोर्ट

दुल्हन के भाई ने बताया कि वह छह भाई-बहन है। पिता खेती करते हैं। वहीं दूल्हा जाट सेंटर में संविदा पर कर्मचारी है। लड़की पक्ष ने भोजीपुरा थाने में शिकायत की है। इंस्पेक्टर अतुल सिंह ने बताया-लड़की पक्ष से शिकायत आई है। अभी दोनों परिवारों में समझौता कराने की कोशिश की जा रही है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Bareilly / जयमाल से पहले दूल्हे ने रखी 2.5 लाख की डिमांड, बोला- पैसे दो तभी होगी शादी, वापस लौटी बारात, खाना-पीना सब बर्बाद

ट्रेंडिंग वीडियो