scriptजिला अस्पताल के बाहर गाड़ी और स्टाफ छोड़कर मरीज बनकर पहुंचे डीएम, स्वास्थ्य कर्मियों में खलबली, जाने क्या हुआ | Patrika News
बरेली

जिला अस्पताल के बाहर गाड़ी और स्टाफ छोड़कर मरीज बनकर पहुंचे डीएम, स्वास्थ्य कर्मियों में खलबली, जाने क्या हुआ

जिला अस्पताल में बुधवार सुबह उस समय अफरातफरी मच गई, जब जिलाधिकारी अविनाश सिंह बिना किसी पूर्व सूचना के अस्पताल पहुंच गए। डीएम ने मास्क पहन रखा था और अपनी गाड़ी अस्पताल परिसर के बाहर खड़ी कर दी, जिससे किसी को शक न हो। वे आम मरीज की तरह लाइन में लगे और पर्चा बनवाया।

बरेलीMay 28, 2025 / 01:21 pm

Avanish Pandey

बरेली। जिला अस्पताल में बुधवार सुबह उस समय अफरातफरी मच गई, जब जिलाधिकारी अविनाश सिंह बिना किसी पूर्व सूचना के अस्पताल पहुंच गए। डीएम ने मास्क पहन रखा था और अपनी गाड़ी अस्पताल परिसर के बाहर खड़ी कर दी, जिससे किसी को शक न हो। वे आम मरीज की तरह लाइन में लगे और पर्चा बनवाया।

संबंधित खबरें

करीब 10:30 बजे पहुंचे डीएम ने लगभग सवा घंटे तक अकेले अस्पताल के अलग-अलग वार्डों का निरीक्षण किया। इस दौरान वे इमरजेंसी वार्ड, पैथोलॉजी लैब, ओपीडी और महिला अस्पताल तक गए। उनके साथ केवल पीआरओ इमरान मौजूद थे। अस्पताल के स्टाफ को यह जानकारी नहीं थी कि वे डीएम से बात कर रहे हैं।

महिला अस्पताल में पाई गई खामियां, मरीजों ने बताईं परेशानियां

महिला अस्पताल में निरीक्षण के दौरान डीएम ने देखा कि एक पर्चा काउंटर खाली पड़ा है, जबकि भीषण गर्मी में मरीजों को लाइन में खड़ा रहना पड़ रहा है। मरीजों ने बताया कि कुछ डॉक्टर इलाज नहीं कर रहे हैं और वे कई दिनों से परेशान हैं। इस पर डीएम ने मौके पर ही संबंधित डॉक्टर को डांटते हुए इलाज शुरू करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एडीएम और सीडीओ भी अन्य वार्डों में आम लोगों की तरह पहुंचे और मरीजों से बातचीत की। इससे स्वास्थ्य सेवाओं की वास्तविक स्थिति का पता लगाया जा सका।

स्वास्थ्य सेवाओं का ग्राउंड जीरो पर रियलिटी चेक

डीएम अविनाश सिंह ने कहा कि शासन की मंशा है कि हर मरीज को समय पर सही इलाज मिले और उसे किसी प्रकार की परेशानी न उठानी पड़े। यही देखने के लिए उन्होंने और उनके अधिकारियों ने ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर हकीकत जानी। निरीक्षण के दौरान डीएम ने पाया कि तीमारदारों के बैठने की कोई व्यवस्था नहीं है और पार्किंग भी अव्यवस्थित है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को बैठने की समुचित व्यवस्था करने और पार्किंग की समस्या के समाधान के निर्देश दिए।

Hindi News / Bareilly / जिला अस्पताल के बाहर गाड़ी और स्टाफ छोड़कर मरीज बनकर पहुंचे डीएम, स्वास्थ्य कर्मियों में खलबली, जाने क्या हुआ

ट्रेंडिंग वीडियो