scriptरामपुर गार्डन में कारोबारी के टिनशेड में चल रहे ब्लिंकिट गोदाम पर बीडीए ने लगाई सील, अवैध निर्माण पर दी चेतावनी | BDA seals Blinkit warehouse running in a businessman's tin shed in Rampur Garden, warns against illegal construction | Patrika News
बरेली

रामपुर गार्डन में कारोबारी के टिनशेड में चल रहे ब्लिंकिट गोदाम पर बीडीए ने लगाई सील, अवैध निर्माण पर दी चेतावनी

रामपुर गार्डन में एक बड़े कारोबारी द्वारा बनाए गए टिनशेड में चल रहे ब्लिंकिट गोदाम पर शुक्रवार को बीडीए ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सील ठोक दी। बीडीए की टीम ने साफ किया कि बिना मंजूरी के किसी भी तरह का निर्माण अब नहीं चलेगा।

बरेलीJul 11, 2025 / 07:29 pm

Avanish Pandey

ब्लिंकिट गोदाम पर सील लगाती बीडीए की टीम (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। रामपुर गार्डन में एक बड़े कारोबारी द्वारा बनाए गए टिनशेड में चल रहे ब्लिंकिट गोदाम पर शुक्रवार को बीडीए ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सील ठोक दी। बीडीए की टीम ने साफ किया कि बिना मंजूरी के किसी भी तरह का निर्माण अब नहीं चलेगा।

संबंधित खबरें

बिना मंजूरी कर लिया निर्माण, टीम ने की कार्रवाई

वीसी बीडीए डॉ. मनिकंदन ए ने बताया कि कारोबारी शिव कुमार अग्रवाल पुत्र स्व. महेन्द्र शरण अग्रवाल ने कोतवाली क्षेत्र के रामपुर बाग इलाके में 500 वर्ग मीटर में टिनशेड खड़ा कर व्यवसाय शुरू कर दिया था। इस निर्माण के लिए न तो बीडीए से कोई नक्शा पास कराया गया था और न ही अनुमति ली गई थी। शुक्रवार को बीडीए के संयुक्त सचिव दीपक कुमार की अगुवाई में अवर अभियंता अजीत कुमार साहनी, संदीप कुमार और प्रवर्तन टीम मौके पर पहुंची और अवैध निर्माण पर कार्रवाई करते हुए गोदाम और टिनशेड को सील कर दिया।

अब नहीं चलेगा अवैध निर्माण, खरीदार रहें सतर्क

बीडीए अफसरों ने साफ कहा है कि बिना स्वीकृति के बने निर्माणों को अब किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। जिलेभर में ऐसी कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी। अगर कोई बिना नक्शा पास कराए निर्माण करता है तो उसका भवन ध्वस्त भी किया जा सकता है। प्राधिकरण ने लोगों से अपील की है कि मकान या दुकान खरीदते समय यह जरूर जांच लें कि वह संपत्ति बीडीए से पास है या नहीं। नक्शे की मंजूरी और जरूरी कागजों की पुष्टि किए बिना कोई सौदा न करें, वरना बाद में परेशानी उठानी पड़ सकती है।

Hindi News / Bareilly / रामपुर गार्डन में कारोबारी के टिनशेड में चल रहे ब्लिंकिट गोदाम पर बीडीए ने लगाई सील, अवैध निर्माण पर दी चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो