मृतका की पहचान नवदिया हरकिशन निवासी रामप्यारी पत्नी विश्राम सिंह के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार वह शुक्रवार रात करीब 8:30 बजे भोजन कर अपने मुर्गी फार्म के लिए निकली थीं, जो उनके घर से लगभग आधा किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। सुबह ग्रामीणों ने उनका शव खेतों की ओर जाने वाले मार्ग पर पड़ा देखा और पुलिस को सूचना दी।
देवर से चल रहा है जमीन बंटवारे को लेकर विवाद
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पाया कि महिला के सिर पर किसी धारदार हथियार से प्रहार किया गया था, जिससे सिर फट गया था और मौके पर भारी मात्रा में खून बिखरा हुआ था। गले पर भी कटे का गहरा निशान मिला है। जांच में प्रतीत होता है कि हत्या शुक्रवार रात ही की गई है। परिजनों ने बताया कि रामप्यारी का अपने देवर के साथ जमीन बंटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। कुछ समय पूर्व दोनों पक्षों में इस विवाद को लेकर पंचायत के माध्यम से समझौता हुआ था, लेकिन पारिवारिक रंजिश बनी हुई थी। पुलिस का मानना है कि इसी विवाद के चलते हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है।
घटना स्थल पर पहुंचे एसपी उत्तरी
घटना की सूचना मिलते ही एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा भी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि परिजनों की तहरीर मिलने का इंतजार किया जा रहा है। शुरुआती पूछताछ में परिजन ही कुछ लोगों पर संदेह जता रहे हैं। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।