scriptRajasthan: बेकाबू वाहन ने सड़क पर मचाया ‘तांडव’, रोड़ पर चल रहे 6 लोगों को मारी टक्कर | Uncontrolled vehicle crushed 6 people walking on road in baran | Patrika News
बारां

Rajasthan: बेकाबू वाहन ने सड़क पर मचाया ‘तांडव’, रोड़ पर चल रहे 6 लोगों को मारी टक्कर

बारां में एक अनियंत्रित एसयूवी ने 6 लोगों को कुचल दिया। इस दुर्घटना में एक बालिका सहित कई लोग घायल हो गए।

बारांAug 02, 2025 / 11:08 pm

Lokendra Sainger

baran road aacident

Photo- Patrika Network

राजस्थान के बारां से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक अनियंत्रित एसयूवी ने शनिवार को सड़क पर चल रहे 6 लोगों को कुचल दिया। घटना बारां शहर के मेलखेड़ी रोड की बताई जा रही है। इसका CCTV फुटेज हिला देने वाला है।
एसयूवी चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए पहले एक बाइक को टक्कर मारी, फिर सड़क पर खड़े लोगों और एक साइकिल सवार को भी कुचल दिया। हादसे में एक गाय भी चपेट में आई। इस दुर्घटना में एक बालिका सहित कई लोग घायल हो गए। जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना का सीसीटीवी फुटेज में एसयूवी का तांडव साफ दिखाई दे रहा है। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश में कोतवाली थाना पुलिस जुटी हुई हैं। पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा है।

Hindi News / Baran / Rajasthan: बेकाबू वाहन ने सड़क पर मचाया ‘तांडव’, रोड़ पर चल रहे 6 लोगों को मारी टक्कर

ट्रेंडिंग वीडियो