कोतवाली प्रभारी योगेश चौहान ने बताया कि जिला परिवहन अधिकारी को पत्र लिख कर वाहन के नम्बर के आधार पर उसके मालिक की जानकारी ली गई। अब वाहन मालिक सुरेश कुमार मीणा को नोटिस जारी कर घटना के समय वाहन चालक के बारे में जानकारी ली जा रही है। वैसे वारदात के बाद उसी दिन वाहन जब्त कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। इसके बाद नियमानुसार परिवहन विभाग को पत्र लिखकर पंजीकृत वाहन मालिक के बारे मेंं जानकारी ली गई है। वाहन मालिक को नोटिस जारी कर घटना के समय वाहन चलाने वाले के बारे में जानकारी ली जा रही है। पुलिस टीम पूछताछ व सूचनाओं की तस्दीक में जुटी हुई है। उल्लेखनीय है कि शनिवार को एक चारपहिया वाहन चालक ने तेजी गति से लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाते हुए मेलखेड़ी रोड पर एक के बाद एक पांच लोगों को टक्कर मारकर घायल कर दिया था।
तेज गति और लापरवाही से चलाते हुए की गई सनसनीखेज घटना के मामले में गहनता से जांच के लिए विशेष टीमें गठित की हुई है। वाहन के मालिक से भी पूछताछ की जा रही है। इसकी सूचना पर घटना करने वाले चालक की पुख्ता तस्दीक की जाएगी। दोषी को किसी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।
अभिषेक, अंदासू, जिला पुलिस अधीक्षक