इधर, स्कूलों का निरीक्षण कर शिक्षकों को थमाए नोटिस छबड़ा. एसीबीईओ जगदीश प्रसाद नागर ने सोमवार सुबह आधा दर्जन विद्यालयों का निरीक्षण किया, इस दौरान उमावि निपानिया में 5 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय मोरेली पठार में तीन कर्मचारी अनुपस्थित पाए मिले। उप्रावि बालापुरा डांग में दो अध्यापक आकस्मिक अवकाश पर पाए गए। ब्लॉक के प्रथम दौरे में ही समय की अव्यवस्थाओं को लेकर नागर द्वारा चिन्ता प्रकट करते हुए शिक्षकों की लेट लतीफी को गंभीरता से लेते हुए संबंधित शिक्षकों को नोटिस प्रदान किए गए। पीईईओ को संदेश देकर कहा कि कर्मचारियों को समय पर स्कूल आने के लिए पाबंद करें। नागर ने कहा कि आगामी दौरे पर अनुपस्थित मिले तो कर्मचारियों के साथ संबंधित पीईईओ के विरुद्ध भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।निरीक्षण के बाद एसीबीईओ नागर उमावि में आयोजित तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। यहां प्रधानाचार्य ओमप्रकाश गालव, सीबीईओ कार्यालय से अबरार अहमद, मोहम्मद अहमद एवं विद्यालय के कर्मचारी साथ रहे।