scriptजिले में अब 275 ग्राम पंचायतें, 10 पंचायत समितियां होंगी | Now there will be 275 gram panchayats and 10 panchayat committees in the district | Patrika News
बारां

जिले में अब 275 ग्राम पंचायतें, 10 पंचायत समितियां होंगी

जिले में पंचायत समितियों तथा ग्राम पंचायतों के पुनर्सीमांकन व नव सृजन के तहत 2 पंचायत समितियां तथा 46 ग्राम पंचायतों का पुनर्गठन व पुनर्सीमांकन कर नव सृजित की गई है। वही दो ग्राम पंचायतें विलोपित हुई है।

बारांApr 26, 2025 / 12:13 am

mukesh gour

जिले में पंचायत समितियों तथा ग्राम पंचायतों के पुनर्सीमांकन व नव सृजन के तहत 2 पंचायत समितियां तथा 46 ग्राम पंचायतों का पुनर्गठन व पुनर्सीमांकन कर नव सृजित की गई है। वही दो ग्राम पंचायतें विलोपित हुई है।

जिले में पंचायत समितियों तथा ग्राम पंचायतों के पुनर्सीमांकन व नव सृजन के तहत 2 पंचायत समितियां तथा 46 ग्राम पंचायतों का पुनर्गठन व पुनर्सीमांकन कर नव सृजित की गई है। वही दो ग्राम पंचायतें विलोपित हुई है।

जिले में अब 275 ग्राम पंचायतें, 10 पंचायत समितियां होंगी

परिसीमन के बाद बनी दो पंचायत समितियां

बारां. जिले में पंचायत समितियों तथा ग्राम पंचायतों के पुनर्सीमांकन व नव सृजन के तहत 2 पंचायत समितियां तथा 46 ग्राम पंचायतों का पुनर्गठन व पुनर्सीमांकन कर नव सृजित की गई है। वही दो ग्राम पंचायतें विलोपित हुई है। साथ ही नाहरगढ़ तथा केलवाड़ा नई पंचायत समितियां सृजित की गई है। जिले में अब कुल 275 ग्राम पंचायतें तथा 10 पंचायत समितियां होंगी।
पुनर्सीमांकन के बाद नव गठित केलवाड़ा पंचायत में 28 ग्राम पंचायतें शामिल होंगी। वहीं नाहरगढ़ पंचायत समिति में 19 ग्राम पंचायतें होंगी। दोंनो पंचायतों का गठन शाहाबाद तथा किशनगंज पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायतों को लेकर किया गया है।
यह पंचायतें शामिल

नाहरगढ़ : नव सृजित नाहरगढ़ पंचायत समिति में ग्राम पंचायत बजरंगढ़, बिलासगढ़, सकरावदा, खैड़ला, ख्यावदा, जलवाड़ा, छतरगंज, खल्दा, सिमलोद, महोदरी, बादीपुरा, पचलावड़ा, बन्दाखुर्द, नाहरगढ़, परानिया, जैतपुरा, घट्टी, पीपल्दा तथा भंवरगढ़ शामिल होगी।
केलवाड़ा : नव सृजित केलवाड़ा पंचायत समिति में ग्राम पंचायत गणेशपुरा, केदारकुई, अजरोड़ा, नाटई, हाटड़ी, महोदरा, सिरसोदखुर्द, दातां, पीपलखेड़ी, खिरिया जागीद, बाल्दा, खुशियारा, ऊनी, गदरेठा, फरेदुआ उपरेटी, निवाड़ी, सेमली फाटक, खटका, ढिकवानी, रातईखुर्द, समरानियां, केलवाड़ा, खंखरा, रामनगर उर्फ नयागांव, खण्डेला, खेड़ला, रामपुरिया टोडिया तथा माधोपुरा को शामिल किया गया है।
यह बनी नई, इनका हुआ विलोपन

ग्राम पंचायतों व पंचायतों के नव परिसीमन में बारां पंचायत में सुन्दलक ग्राम पंचायत विलोपित कर नई आंखेड़ा ग्राम पंचायत बनाई गई है। अन्ता पंचायत में ग्राम पंचायत चहेडिय़ा को विलोपित कर नई रुपपुरा ग्राम पंचायत बनाई गई। वहीं मांगरोल में एक नई ग्राम पंचायत रावल जावल बनाई गई है। इसके बाद यहां अब 18 ग्राम पंचायतें हो गई हैं। अटरु में दो ग्राम पंचायतें जुड़ी हैं। इसमें गंदोलिया तथा बिछालस को ग्राम पंचायत बनाया गया है। अब यहां 34 ग्राम पंचायतें होंगी। वहीं छबड़ा पंचायत में 7 ग्राम पंचायतें नई जुड़ी हैं। इसमें महेशपुरा, खांखरा, मानपुरा, धींगाराड़ी, सेवनखेड़ी, कोल्हूखेड़ा तथा बटावदापार ग्राम पंचायत को जोड़ा गया है, अब छबड़ा पंचायत में 34 ग्राम पंचायतें होंगी। वहीं छीपाबड़ौद में 8 ग्राम पंचायतें जोड़ी गई हैं। इसमें फलिया, धामनियां, गुराड़ी, कोटड़ा भगवान, पीपलहेड़ा, उतावली, गुलखैड़ी तथा सैकुड़ ग्राम पंचायतें जुड़ी हैं। अब छीपाबड़ौद पंचायत में 38 ग्राम पंचायतें होंगी। वहीं किशनगंज पंचायत में 12 ग्राम पंचायतें जोड़ी गई हैं। इसमें चन्द्रपुरा, मायथा, पगारा, महरावता, आकोदिया, खैरुना, महोदरी,जैतपुरा, पीपल्दा, रामनगर, खेड़ला तथा माधोपुरा ग्राम पंचायतें जोड़ी गई हैं।
सर्वाधिक ग्राम पंचायतें शाहाबाद में जुड़ी

जिले की शाहाबाद पंचायत में 14 ग्राम पंचायतें जोड़ी गई हैं। इसमें सहरोल तलहेटी, चौराखाड़ी, होढापुरा, गाजन, मण्डी सहेजना, मझोला, कुरेनी, मामोनी, रामपुर उपरेटी, कैदारकुई, सिरसोद खुर्द, खिरिया जागीर, फरेदुआ उपरेटी तथा रातई खुर्द ग्राम पंचायतें जोड़ी गई हैं।
यहां से ली नई पंचायतें

नाहरगढ़ पंचायत समिति बनाने के लिए किशनगंज क्षेत्र से 19 ग्राम पंचायतों को लिया गया है। वहीं केलवाड़ा पंचायत समिति के लिए 22 ग्राम पंचायते शाहाबाद क्षेत्र से तथा 6 ग्राम पंचायतें किशनगंज क्षेत्र से ली गई हैं।
6 मई आपत्तियां

पंचायत समितियों तथा ग्राम पंचायतों के पुनर्सीमांकन व नव सृजन के बाद निर्वाचन विभाग ने 6 मई तक आपत्तियां मांगी है। इसके 10 बाद प्राप्त आपत्तियों पर संसोधन उपरान्त अनुमोदन के लिए जयपुर भिजवा दिया जाएगा।
इतनी ग्राम पंचायतें
बारां 26
अन्ता 24
मांगरोल 18
अटरु 34
छबड़ा 34
छीपाबड़ौद 38
किशनगंज 26
शाहाबाद 28
केलवाड़ा 28
नाहरगढ़ 19

Hindi News / Baran / जिले में अब 275 ग्राम पंचायतें, 10 पंचायत समितियां होंगी

ट्रेंडिंग वीडियो