Monsoon: दिनभर हुई बरसात, अब राजस्थान के 8 जिलों में आया भारी बारिश का IMD Yellow Alert
Rajasthan Rain: पिछले 24 घंटों में जिले में सर्वाधिक 2 इंच बारिश किशनगंज इलाके में दर्ज की गई है। इसके बाद छबड़ा में डेढ़ इंच बारिश हुई। अंता में 25 मिमी, मांगरोल में 21, छीपाबड़ौद में 35, शाहाबाद में 17 और बारां में 18 मिमी बारिश दर्ज की गई।
IMD ने आज 8 जिलों में येलो अलर्ट जारी करते हुए अजमेर, झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर में भारी बारिश, मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना जताई है। बारांजिले में तीन दिन से जारी लगातार बारिश का दौर गुरुवार शाम होते-होते थम सा गया। इस दौरान आसमान में घने बादल छाए रहे। शाम को सूरज हल्की सी झलक दिखाकर बादलों की ओट में छुप गया। जिले में लगातार हो रही बारिश से समरानियां क्षेत्र स्थित खटका तालाब में रिसाव होने से ग्रामीण और प्रशासन हरकत में आ गए। ग्रामीण व प्रशासन ने कट्टे डालकर पानी रोकने का बंदोबस्त यिका।
हालांकि बारिश का दौर थमने से सभी ने राहत की सांस ली। इधर बड़गांव में एक कच्चा मकान ढह गया। इसमें कोई भी हताहत नहीं हुआ। उधर, मंगलवार को बाणगंगा नदी में ट्यूब से फिसलकर नदी में डूबे किशोर का शव 43 घंटे बाद एसडीआरएफ ने बरामद कर लिया है। पिछले 24 घंटों में जिले में सर्वाधिक 2 इंच बारिश किशनगंज इलाके में दर्ज की गई है। इसके बाद छबड़ा में डेढ़ इंच बारिश हुई। अंता में 25 मिमी, मांगरोल में 21, छीपाबड़ौद में 35, शाहाबाद में 17 और बारां में 18 मिमी बारिश दर्ज की गई। इस दौरान गुरुवार को अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहा।
तालाब की पालमें गड्ढा
मुंडियर खटका गांव में तालाब की पाल में अधिक पानी की आवक से गड्ढा हो गया है। इससे तालाब फूटने का डर बना हुआ है। खटका पंचायत प्रशासक कन्हैया मेहता ने बताया कि पाल में गड्ढा होने की सूचना मिली थी। लोगों की मदद से मिट्टी से भरे करीब तीन सौ कट्टे तालाब की पाल के गड्ढे में डलवा दिए हैं। इससे अब खतरा टल गया है। खटका तालाब की पाल टूटती है तो अधिक पानी आने से खटका व निवाड़ी गांव में पानी भर सकता है।
Hindi News / Baran / Monsoon: दिनभर हुई बरसात, अब राजस्थान के 8 जिलों में आया भारी बारिश का IMD Yellow Alert