scriptशराब पार्टी करवाकर की हत्या, फिर मोबाइल और कैश लेकर भाग गया सांवरिया सेठ, मर्डर की ये चौंकाने वाली वजह आई सामने | After Liquor Party Blind Murder Mastermind Accused Arrested In Baran | Patrika News
बारां

शराब पार्टी करवाकर की हत्या, फिर मोबाइल और कैश लेकर भाग गया सांवरिया सेठ, मर्डर की ये चौंकाने वाली वजह आई सामने

Rajasthan Crime News: मृतक बबलू ने आरोपी लोकेश सुमन को रुपए उधार दे रखे थे। इनको वापस मांगने पर एक दो बार दोनों में बहस हुई थी। आरोपी की नीयत रुपए लौटाने की नहीं थी। वह मृतक से और रूपये ऐंठने की फिराक में था।

बारांJul 28, 2025 / 03:34 pm

Akshita Deora

मास्टरमाइंड आरोपी गिरफ्तार (फोटो: पत्रिका)

Blind Murder Mastermind Accused Arrested: पुलिस ने जिले के किशनगंज के कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल के पास जंगल में हुए ब्लाइंड मर्डर के मास्टरमाइंड आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक बारां अभिषेक अंडासु ने बताया कि 22 जुलाई को किशनगंजथाना इलाके में रामगढ़ रोड पर कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल के पास बरडिया में एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया था। इसकी पहचान बबलू पुत्र घनश्याम निवासी हरिपुरा के रूप में की गई थी। मृतक के भाई भूपेन्द्र ने हत्या का मामला दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए हत्या का खुलासा किया। अनुसंधान अधिकारी भंवरगढ थानाधिकारी राजेश कुमार मीणा थे।

संबंधित खबरें

टीम का गठन किया

जांच के लिए राजेश चौधरी अतिरिक्त के निर्देशन व ओमेन्द्र सिंह वृताधिकारी वृत बारां के सुपरविजन में टीम बनाई गई। किशनगंज और आस-पास के गांव में लगे सीसीटीवी फुटेज तथा बारां में लगे सीसीटीवी फुटेज की चैकिंग कर सुराग जुटाए गए। इसके बाद ब्लाइंड मर्डर के मास्टर माइन्ड लोकेश सुमन निवासी बराना को गिरफ्तार किया गया।

ऐसे हुआ खुलासा

मृतक बबलू ने आरोपी लोकेश सुमन को रुपए उधार दे रखे थे। इनको वापस मांगने पर एक दो बार दोनों में बहस हुई थी। आरोपी की नीयत रुपए लौटाने की नहीं थी। वह मृतक से और रूपये ऐंठने की फिराक में था। इसलिए उसने मृतक बबलू की हत्या करने का प्लान बनाया। आरोपी ने मृतक को झांसा दिया कि किशनगंज में एक व्यक्ति को रुपए की बहुत ज्यादा जरूरत है। उसके पास एक गाडी है, उसको वह गिरवी रख देगा। इसके बाद 21 अगस्त को आरोपी अपनी कार से बबलू को किशनगंज लाया और शराब पार्टी की। इसके बाद वह बबलू को कस्तुरबा गांधी आवासीय स्कूल के पास रामगढ़ रोड पर ले गया। वहां उसने लकडी एवं पत्थर से प्रहार कर बबलू की हत्या कर दी। बबलू के मोबाइल एवं 65 हजार रुपए लेकर सांवरिया सेठ चित्तौडगढ़ फरार हो गया। प्रकरण में गिरफ्तारशुदा आरोपी से घटना के संबंध में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है।

इनका रहा सहयोग

मामले का खुलासा करने में कॉन्स्टेबल दिनेश, नानूराम, नादान एवं जिला स्पेशल टीम से प्रभारी साइबर सेल बारां जगदीश चन्द्र शर्मा, हैड कॉन्स्टेबल शाहबुद़्दीन, आकाश सिंधे, हरिप्रकाश का सहयोग रहा।

Hindi News / Baran / शराब पार्टी करवाकर की हत्या, फिर मोबाइल और कैश लेकर भाग गया सांवरिया सेठ, मर्डर की ये चौंकाने वाली वजह आई सामने

ट्रेंडिंग वीडियो