थाना प्रभारी अजीत सिंह चौधरी ने बताया कि मृतक रामचरण सुमन की पहली पत्नी की मृत्यु हो चुकी है। नाथा प्रथा से लाई दूसरी पत्नी भी कई दिनों पहले उसे छोडकऱ़ चली गई। मृतक की एक पुत्री है, जिसकी शादी श्योपुर मप्र क्षेत्र में हुई है। वह अकेला ही घर पर रहता था। घटना के समय भी घर पर अकेला था।
उसकी पुत्री को सूचना देकर बुलाया तथा बेटी की रिपोर्ट पर ही अज्ञात जनों के खिलाफ हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। मृतक सुबह जागने के बाद घर से बाहर निकलता था, लेकिन रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक घर से नहीं निकला तथा दरवाजा खुला मिला तो पड़ोसियों ने देखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
थाना प्रभारी चौधरी ने बताया कि सूचना पर मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी, उपाधीक्षक विकास कुमार ने मौका मुआयना किया तथा एफएसएल व डॉग स्क्वॉड टीम ने निरीक्षण कर घटना स्थल की जांच की है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है तथा संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। मोबाइल लॉकेशन भी ट्रेस की जा रही है। जल्द ही खुलासा करने का प्रयास है।