script‘ऑपरेशन सिन्दूर’ से पहलगाम हमले का बदला लेने के बाद लोगों ने रख दी ये नई डिमांड, बोले ‘हमें POK भी चाहिए’ | After Revenge Of Pahalgam Attack With 'Operation Sindoor' Bring Back POK Is Trending | Patrika News
बांसवाड़ा

‘ऑपरेशन सिन्दूर’ से पहलगाम हमले का बदला लेने के बाद लोगों ने रख दी ये नई डिमांड, बोले ‘हमें POK भी चाहिए’

Bring Back POK: लोगों ने पाकिस्तान को आगे भी और सबक सिखाने की भारत सरकार से अपील की। लोगों ने यह भी कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर भी हमें वापस लेना चाहिए।

बांसवाड़ाMay 08, 2025 / 02:38 pm

Akshita Deora

India-Pakistan Tensions: पहलगाम हमले के 15 दिन बाद ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ को बखूबी अंजाम देने पर भारतीय सेना के बहादुरों को बारबार सलाम करते हुए लोगों ने पाकिस्तान को आगे भी और सबक सिखाने की भारत सरकार से अपील की। लोगों ने यह भी कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर भी हमें वापस लेना चाहिए।
POK
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश की सेना ने आतंकवादियों के ठिकानों को नष्ट कर भारतीय नारियों के सिंदूर का महत्व दिखा दिया। देश अब पाक अधिकृत कश्मीर की वापसी की आशा करता है।
योगेश जोशी, प्रदेश महामंत्री, विप्र फाउंडेशन

POK
पाकिस्तान ने आतंक फैलाया तो यह होना ही चाहिए था। ऑपरेशन सिंदूर संकेत है। आगे वह कोई दुस्साहस करता है तो देश इसका कड़ा जवाब देगा।

सरदार बलबीर सिंह, अध्यक्ष, गुरुद्वारा श्रीगुरुसिंघ सभा, बांसवाड़ा
POK
पहलगाम में हमारे बेगुनाह लोगों को पाकिस्तानी आतंकियों ने मारा। ऑपरेशन सिंदूर के रूप में भारत सरकार द्वारा उठाया कदम सराहनीय है। सेना के साहसिक जवाब को मसीही समाज का सलाम और देश सेवा व रक्षा के लिए आभार।
डिक्सन विल्सन, पास्टर शरणस्थान चर्च

POK
‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर भारत सरकार और हमारे बहादुर फौजियों को सलाम। हमें न पाकिस्तान चाहिए, न उसकी सोच, भारत की सलामती, अखंडता और तरक्की चाहिए। दुश्मन देश बुरी नज़र रखकर कोई हिमाकत करता है, तो सेना और पूरा देश मुंहतोड़ जवाब देगा।
शोएब खान, सदर, अंजुमन इस्लामिया बांसवाड़ा

POK
आतंकियों के पहलगांव में धर्म पूछकर गोलियां दागी। भारत ने ऑपरेशन ‘सिंदूर’ से जो जवाबी कार्रवाई की है, प्रशंसनीय है। आतंकी का कोई जाति-धर्म नहीं होता, इनका समूल नाश ही अंतिम समाधान है। भारतीय सैनिकों के जवाब ने एक बार पुन: क्षात्रधर्म याद दिलाया है।
जितेन्द्रसिंह देवड़ा अध्यक्ष,वागड़ क्षत्रिय महासभा, बांसवाड़ा

यह भी पढ़ें

ऑपरेशन सिंदूर के बाद राजस्थान में आज फिर गरजेंगे लड़ाकू विमान, जारी हुआ NOTAM

Hindi News / Banswara / ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ से पहलगाम हमले का बदला लेने के बाद लोगों ने रख दी ये नई डिमांड, बोले ‘हमें POK भी चाहिए’

ट्रेंडिंग वीडियो