scriptBalrampur News: डीएम ने अधिकारियों को नामित कर आवासीय विद्यालयों की 48 के भीतर मांगी रिपोर्ट | Patrika News
बलरामपुर

Balrampur News: डीएम ने अधिकारियों को नामित कर आवासीय विद्यालयों की 48 के भीतर मांगी रिपोर्ट

Balrampur News: बारिश के मौसम में आवासीय विद्यालय में छात्र-छात्राओं को मिलने वाली सुविधाओं पर डीएम ने अधिकारियों को नामित कर 48 घंटे के भीतर रिपोर्ट मांगी है।

बलरामपुरJul 28, 2025 / 06:58 pm

Mahendra Tiwari

Balrampur News

डीएम बलरामपुर पवन अग्रवाल

Balrampur News: बलरामपुर के जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने आवासीय विद्यालय में विद्यार्थियों की सुरक्षा भोजन आदि व्यवस्था, पठन- पाठन का स्तर, शुद्ध पेयजल , स्वच्छ शौचालय आदि की व्यवस्था की गहनता से जांच कर दो दिनों के भीतर रिपोर्ट मांगी है।
Balrampur News: बलरामपुर डीएम पवन अग्रवाल ने जिले के सभी आवासीय विद्यालयों में मानक के अनुसार सभी आवश्यक सुविधाएं का जायजा लेने के लिए अधिकारियों को नामित किया है। नामित अधिकारी विद्यालय में छात्रों की सुरक्षा सहित विभिन्न मानकों की जांच कर दो दिन के भीतर रिपोर्ट डीएम को देंगे।

किन विद्यालयों के लिए किस अधिकारी को किया गया नामित

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय उतरौला के निरीक्षण के लिए खंड विकास अधिकारी रेहरा बाजार विमला चौधरी , कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय रेहरा के निरीक्षण के लिए खंड विकास अधिकारी उतरौला इंद्रावती, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बलरामपुर नगर के निरीक्षण के लिए मीता गुप्ता जिला सेवायोजन अधिकारी, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय गैंडास बुजुर्ग के निरीक्षण के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक मृदुला आनंद , कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय श्रीदत्तगंज के निरीक्षण के लिए नायब तहसीलदार उतरौला प्रतिमा मौर्य , कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बलरामपुर देहात के निरीक्षण के लिए नायब तहसीलदार ऐश्वर्य लक्ष्मी , कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पचपेड़वा के निरीक्षण के लिए नायब तहसीलदार शालू जायसवाल , कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय शिवपुरा के निरीक्षण के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया उपाध्याय, राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय सेखुई कला के निरीक्षण के लिए क्षेत्राधिकार ज्योतिश्री, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय तुलसीपुर के निरीक्षण के लिए खंड विकास अधिकारी हरैया सतघरवा पल्लवी सचान , कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पचपेड़वा जंगल के निरीक्षण के लिए आबकारी निरीक्षक प्रमिला रावत , कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय गैंसडी के निरीक्षण के लिए उपायुक्त श्रम रोजगार एवं मुख्य सेविका बाल विकास परियोजना गैंसडी , राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय पचपेड़वा के निरीक्षण के लिए खंड शिक्षा अधिकारी उतरौला सुनीता वर्मा , राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय गैंसडी के निरीक्षण के लिए जिला अल्पसंख्यक अधिकारी यशवंत मौर्य को नामित किया गया हैं।
नामित अधिकारी आवंटित आवासीय विद्यालयों में विद्यार्थियों से संवाद स्थापित कर सुविधाओं एवं व्यवस्था की जानकारी लेंगे। तथा विद्यार्थियों की सुरक्षा, भोजन आदि व्यवस्था, पठन- पाठन का स्तर , साफ सफाई, पीने का पानी , शौचालय आदि की व्यवस्था का गहनता से जांच करेंगे।

Hindi News / Balrampur / Balrampur News: डीएम ने अधिकारियों को नामित कर आवासीय विद्यालयों की 48 के भीतर मांगी रिपोर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो