scriptCG News: प्री बीएड-प्री डीएलएड परीक्षा 22 मई को, 9 ऑब्जर्वरों को नोटिस जारी | CG News: Pre B.Ed-Pre D.El.Ed exam on 22 May | Patrika News
बलोदा बाज़ार

CG News: प्री बीएड-प्री डीएलएड परीक्षा 22 मई को, 9 ऑब्जर्वरों को नोटिस जारी

CG News: कलेक्टर दीपक सोनी ने शनिवार को केन्द्राध्यक्ष एवं ऑब्जर्वरों की बैठक लेकर महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिए। इस दौरान बैठक में अनुपस्थित 9 ऑब्जर्वर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।

बलोदा बाज़ारMay 18, 2025 / 09:32 am

Laxmi Vishwakarma

CG News: प्री बीएड-प्री डीएलएड परीक्षा 22 मई को, 9 ऑब्जर्वरों को नोटिस जारी
CG News: व्यवसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा 22 मई 2025 को प्री बीएड एवं प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2025 का आयोजन किया जा रहा हैं। परीक्षा आयोजन के लिए जिले में कुल 26 केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 10 हजार 308 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

CG News: 9 ऑब्जर्वर को कारण बताओ नोटिस जारी

कलेक्टर दीपक सोनी ने शनिवार को केन्द्राध्यक्ष एवं ऑब्जर्वरों की बैठक लेकर महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिए। इस दौरान बैठक में अनुपस्थित 9 ऑब्जर्वर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने परीक्षा को संवेदनशील बताते हुए विशेष सतर्कता और सावधानी बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट निर्देशित किया कि सभी परीक्षा के प्रोटोकाल का अनुपालन सुनिश्चित करें कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
यह भी पढ़ें

CG Pre B.Ed- Pre D.Ed: प्री बीएड और प्री डीएलएड के लिए अंतिम तारीख 25 अप्रैल, जल्दी करें आवेदन..

परीक्षा समय पर शुरू और समाप्त

CG News: अनुचित साधनों के प्रयोग पर कड़ी मॉनिटरिंग करें। परीक्षा समय पर शुरू और समाप्त हो। बताया गया कि प्रथम पाली में प्री बीएड प्रवेश परीक्षा प्रात: 10 बजे से अपरान्ह 12.15 बजे तक आयोजित होगी, जिसमें 16 केंद्रों में 3464 परीक्षार्थी शामिल होंगे। प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा द्वितीय पाली अपरान्ह में 2 बजे से 4.15 बजे तक 26 केंद्रों में आयोजित होगी जिसमें 6844 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

Hindi News / Baloda Bazar / CG News: प्री बीएड-प्री डीएलएड परीक्षा 22 मई को, 9 ऑब्जर्वरों को नोटिस जारी

ट्रेंडिंग वीडियो