CG News: प्रार्थी के रिश्तेदारों को ठगे जाने का अहसास
खुलासा होने के बाद लोगों ने उससे पैसे वापस मांगे, लेकिन तब तक आरोपी अभियंता ने गबन किए रुपए भी ऑनलाइन जुए में हार चुका था। जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने पाण्डुका थाना क्षेत्र में रहने वाले महेंद्र साहू से उनके कई रिश्तेदारों को नौकरी लगाने के नाम पर 60 लाख रुपए ठगी की। 3 साल से चल रहे इस खेल में रकम के एवज में आरोपी अफसर ने जाली नियुक्त पत्र भी थमा दिया। नियुक्ति लेने दफ्तर जाने के बाद प्रार्थी के रिश्तेदारों को ठगे जाने का अहसास हुआ, तो रकम वापस चक्कर लगाते रहे। वहीं पैसे न लौटाने पर पीड़ित महेंद्र साहू ने 14 मई को पाण्डुका थाना में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आज आरोपी अभियंता कुलेश्वर साहू के खिलाफ बीएनएस की धारा 318 (4), 336 (3), 338, 340 (2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आज न्यायालय में पेश किया था, जिसके बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
आरोपी जुए में हार गया रकम
CG News: एडीशनल एसपी जितेंद्र चंद्राकर ने आरोपी से पूछताछ के हवाले बताया कि आरोपी को
ऑनलाइन सट्टा का लत लग चुकी थी, उसने गेम में ठगे गए रकम के अलावा कईयों रुपए हार गए थेष इसलिए वापस नहीं कर पा रहा था। आरोपी अफसर के पास से पुलिस ने उसके बलौदाबाजार निवास से 40 हजार नगद, लैपटॉप, प्रिंटर और बोलेरा वाहन जब्त किया है। फिलहाल इस मामले में पुलिस अन्य तथ्यों की भी जांच कर रही है। यह भी पता लगा रही है कि पाण्डुका के अलावा ठगी के शिकार और कितने लोग हुए।