गरियाबंद की बात करें तो जिले ने इस बार प्रावीण्य सूची में जगह नहीं बनाई, लेकिन पिछले साल के मुकाबले इस बार परिणाम में काफी सुधार आया है। बारहवीं बोर्ड में गरियाबंद इस बार चौथे स्थान पर है। पिछले साल इस मामले में जिला चौदहवें पायदान पर था। 12वीं में इस बार 91 प्रतिशत फीसदी स्टूडेंट पास हुए हैं। इनमें भी साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट सबसे आगे हैं। इस संकाय की तकरीबन 96 फीसदी छात्राएं पास हुई हैं। छात्रों के मामले में यह आंकड़ा 93 प्रतिशत है।
छात्रों ने ऐसी की तैयारी
परीक्षा परिणामों में आए इस बदलाव के लिए प्रशासन के ‘गौरव गरियाबंद’ अभियान समेत कई सुधार कार्यक्रमों को अहम माना जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी एके सारस्वत बताते हैं कि इस बार क्वेश्चन बैंक बनाकर स्टूडेंट्स की तैयारी करवाई गई। मंथली टेस्ट कंपल्सरी किए गए। स्कूलों में पढ़ाई की निगरानी के लिए ब्लॉक और जिला स्तर पर टीम बनाई गई। 10-12वीं के हाफ ईयरली एग्जाम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 40-40 बच्चों को ‘कॉफी विद् कलेक्टर’ में बुलाया गया। 2 घंटे के डिस्क्शन में कलेक्टर ने उन्हें पढ़ाई करने से लेकर आंसरशीट पर लिखने के सही तरीके समझाए।
गौरतलब है कि जिले में 14 स्कूल ऐसे भी थे, जहां शिक्षकों की कमी से पढ़ाई नहीं हो पा रही थी। ऐसे में कलेक्ट्रेट में स्टूडियो बनाकर उन बच्चों की 4-6 महीने ऑनलाइन क्लास ली गई। इन्हीं प्रयासों का नतीजा है कि देवभोग और मैनपुर जैसे ब्लॉक, जिनके कई इलाकों में आज भी बुनियादी सुविधाओं का अभाव है, वहीं के परिणाम जिले में सबसे अच्छे हैं।
10वीं कक्षा
लिव्यांश देवांगन – 99.7, स्थान- दूसरा
स्कूल: स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल, सिमगा
लक्ष्य: इंजीनियर बनकर देश सेवा करना।
कंचन बाला गजेंद्र- 98.33, स्थान- छठवां
स्कूल: स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल, सिमगा
लक्ष्य: आईएएस बनना।
साक्षी अग्रवाल- 98, स्थान- आठवां
स्कूल: गुरुकुल इंग्लिश मीडियम स्कूल, बलौदाबाजार
लक्ष्य: मेडिकल क्षेत्र में सेवा करना।
12वीं कक्षा
हिमेश कुमार यादव- 97, स्थान- चौथा (साइंस)
स्कूल: स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल, कसडोल
लक्ष्य: आईआईटी में पढ़ाई करना। लुभी साहू- 97, स्थान- चौथा
स्कूल: शाश्वत स्कूल, बलौदाबाजार
लक्ष्य: पढ़ाई के साथ कला में आगे बढ़ना। सगुनी के चेतन ने 12वीं में 88 प्रतिशत हासिल किए
तरपोंगी. सगुनी के चेतन वर्मा ने पीएमश्री आत्मानंद इंग्लिश स्कूल कूंरा से कक्षा 12वी गणित समूह में 88 प्रतिशत अंक लाकर पूरे गांव का गौरव बढ़ाया है।
बधाई देने उमड़ी भीड़, मोहल्लों में बटी मिठाइयां
नतीजे जारी होते ही टॉपरों के घरों में बधाई देने वालों का तांता लग गया। बता दें कि दसवीं में दूसरा स्थान बनाने वाले लिव्यांश के पिता सुनील कुमार देवांगन हैं। छठवां स्थान बनाने वाली कंचनबाला सेवाराम गेंडरे और साक्षी अभिषेक अग्रवाल की पुत्री हैं। इसी तरह बारहवीं में चौथा स्थान बनाने वाले हिमेश कुमार अमर नाथ यादव के पुत्र हैं। लुभी साहू बलौदाबाजार के डेमन साहू की पुत्री हैं। ढोल-नगाड़ों की थाप के बीच लोगों ने इन टॉपरों को फूलों के हार पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर मोहल्लों में मिठाइयां भी बांटी गईं।