scriptCG News: अवैध रेत खनन पर कार्रवाई, सीमा से बाहर जाकर खोदी रेत, चेन माउंटेन और ट्रैक्टर समेत 7 गाड़ियां जब्त | CG News: 7 vehicles including chain mountain and tractor seized in illegal sand mining | Patrika News
बलोदा बाज़ार

CG News: अवैध रेत खनन पर कार्रवाई, सीमा से बाहर जाकर खोदी रेत, चेन माउंटेन और ट्रैक्टर समेत 7 गाड़ियां जब्त

CG News: ऐसे में चेन माउंटेन बंद करते हुए खदान मुंशी के सुपुर्द की गई। मोहान घाट में अवैध रेत लोड करते दो ट्रैक्टर पकड़े गए। दोनों को गिधपुरी थाने के सुपुर्द किया गया।

बलोदा बाज़ारMay 05, 2025 / 09:25 am

Laxmi Vishwakarma

CG News: अवैध रेत खनन पर कार्रवाई, सीमा से बाहर जाकर खोदी रेत, चेन माउंटेन और ट्रैक्टर समेत 7 गाड़ियां जब्त
CG News: रेत के अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। रविवार को पलारी, भाटापारा और लवन तहसील में अमले ने कार्रवाई करते हुए चेन माउंटेन, हाइवा, ट्रैक्टर समेत 7 गाड़ियां जब्त की हैं।

संबंधित खबरें

CG News: बिना लाइसेंस चल रही थी खुदाई

यह कार्रवाई कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर की गई। एसडीएम पलारी दीपक निकुंज के नेतृत्व में टीम ने दतान (ख) गांव में चेन माउंटेन मशीन से रेत का अवैध उत्खनन कर रहे मशीन चालक से लाइसेंस मांगा। वह लाइसेंस नहीं दिखा पाया। निर्धारित गहराई से ज्यादा खुदाई की जा रही थी।
यह भी पढ़ें

CG News: अवैध रेत खनन करते 70 ट्रैक्टर रेत जब्त, ग्रामीणों ने VIDEO बनाकर भेजा, फिर… कलेक्टर के निर्देश पर हुई कड़ी कार्रवाई

ऐसे में चेन माउंटेन बंद करते हुए खदान मुंशी के सुपुर्द की गई। मोहान घाट में अवैध रेत लोड करते दो ट्रैक्टर पकड़े गए। दोनों को गिधपुरी थाने के सुपुर्द किया गया। भाटापारा तहसील में एसडीएम अभिषेक गुप्ता के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।

रेत का अवैध परिवहन करते मिले, तो कार्रवाई

CG News: निरीक्षण के दौरान तीन ट्रैक्टर रेत का अवैध परिवहन करते पाए गए। इन्हें चौकी करहीबाजार के सुपुर्द किया गया। एक अन्य मामला चंगोरी गांव में सामने आया। यहां एक हाइवा बिना रॉयल्टी पर्ची के रेत परिवहन कर रही थी। गाड़ी जब्त लवन थाने के हवाले कर दी गई है। गौरतलब है कि जिले में तस्करों ने रेत चोरी की सारी हदें पार कर दी है। आए दिन रेत से भरी हाइवा रात के अंधेरे में पलारी होकर निकलती हैं।

Hindi News / Baloda Bazar / CG News: अवैध रेत खनन पर कार्रवाई, सीमा से बाहर जाकर खोदी रेत, चेन माउंटेन और ट्रैक्टर समेत 7 गाड़ियां जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो