scriptCG Suicide Case: महिला ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या, इस हाल में मिली लाश, मचा हड़कंप | The woman committed suicide by hanging herself at home | Patrika News
बालोद

CG Suicide Case: महिला ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या, इस हाल में मिली लाश, मचा हड़कंप

suicide Case: वार्ड-एक में बीएसपी क्वार्टर नंबर-7 आईवीडी टाइप में रहने वाली एक महिला ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

बालोदJul 31, 2025 / 12:33 pm

Khyati Parihar

Suicide News

प्रतिकात्मक फोटो Patika

CG Suicide Case: वार्ड-एक में बीएसपी क्वार्टर नंबर-7 आईवीडी टाइप में रहने वाली एक महिला ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण अज्ञात है। राजहरा पुलिस पुमर्ग कायम कर विवेचना कर रही है।
पुलिस के अनुसार अर्पिता चतुर्वेदी (43) पूर्व में बालोद महाविद्यालय में बायो टेक्नालॉजी अतिथि प्राध्यापक थी। वर्तमान में पुन: अतिथि प्राध्यापक के लिए पत्र जारी हुआ था। महिला का पति दल्लीराजहरा के माइंस में उच्च अधिकारी था। यहां से प्रमोशन पर नंदिनी माइंस डीजीएम के पद पर कार्यरत है। घटना के दिन महिला ने पति का फोन नहीं उठाया। इसकी जानकारी पुलिस थाने में सूचना दी गई।

दरवाजा तोड़ना पड़ा

थाना स्टाफ ने संदिग्ध स्थिति देखने पर घर के दरवाजे को तोड़कर देखा। महिला फांसी पर लटकी दिखी। इसकी सूचना पुलिस ने उच्च अधिकारी को दी। बुधवार की सुबह पुलिस अधिकारी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम के साथ दल्लीराजहरा सिटी मजिस्ट्रेट सुरेश साहू, पुलिस अधीक्षक चित्रा वर्मा भी मौके पर पहुंची। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

Hindi News / Balod / CG Suicide Case: महिला ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या, इस हाल में मिली लाश, मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो