इसमें धान बोता 1,44,300 हेक्टेयर, रोपा 26,295 हेक्टेयर सहित कुल धान 1,70,595 हेक्टेयर, मक्का 50 हेक्टेयर, कोदो 196 हेक्टेयर, अरहर 129 हेक्टेयर, उड़द 117 हेक्टेयर, मूंग 36 हेक्टेयर, कुल्थी 10 हेक्टेयर, तिल 41 हेक्टेयर एवं सब्जी 767 हेक्टेयर लगाई गई है, जो लक्ष्य से 95 प्रतिशत है।
CG Dhan News: किसानों को ऋण, बीज और उर्वरक का वितरण
खरीफ मौसम में किसानों को सहकारी समितियों के माध्यम से शून्य प्रतिशत व्याज पर कृषि ऋण, बीज एवं उर्वरकों का वितरण किया जा रहा है। सहकारी समितियों में यूरिया 14,772 मीट्रिक टन, डीएपी 4,795 मीट्रिक टन, एमओपी 4,217 मीट्रिक टन, एसएसपी 8,614 मीट्रिक टन एवं एनपीके 6,365 मीट्रिक टन कुल 38,761 मीट्रिक टन उर्वरकों का भंडारण कराया जाकर अद्यतन 35,505 मीट्रिक टन उर्वरकों का वितरण कृषकों को किया जा चुका है, जो भंडारण के विरुद्ध वितरण 91 प्रतिशत है।
कृषकों ने डीएपी की मांग को ध्यान में रखते हुए डीएपी के स्थान पर वैकल्पिक उर्वरकों जैसे एसएसपी, एनपीके (12:32:16, 20:20:0:13, 28:28:0, 16:16:16 एवं अन्य) के माध्यम से पूर्ति की जा रही है। कृषकों को गुणवत्तायुक्त बीज एवं उर्वरक उपलब्ध हो यह सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बीज एवं उर्वरक के नमूने अधिसूचित परीक्षण प्रयोगशाला को परीक्षण के लिए प्रेषित किया जा रहा है। परीक्षण परिणाम अमानक पाए जाने पर नियमानुसार प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है।