scriptCG News: अब बिना हेलमेट के किसी को भी नहीं मिलेगा Petrol, नई गाइडलाइन जारी… | Now no one will get petrol without helmet | Patrika News
बालोद

CG News: अब बिना हेलमेट के किसी को भी नहीं मिलेगा Petrol, नई गाइडलाइन जारी…

CG News: बालोद जिले के पेट्रोल पंपों में अब बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं मिलेगा। सड़क हादसों में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए जिला कलेक्टर ने इसका आदेश जारी कर दिया है।

बालोदAug 02, 2025 / 12:48 pm

Shradha Jaiswal

CG News: अब बिना हेलमेट के किसी को भी नहीं मिलेगा Petrol(photo-patrika)

CG News: अब बिना हेलमेट के किसी को भी नहीं मिलेगा Petrol(photo-patrika)

CG News: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के पेट्रोल पंपों में अब बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं मिलेगा। सड़क हादसों में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए जिला कलेक्टर ने इसका आदेश जारी कर दिया है।

कलेक्टर ने कहा है कि, यदि कोई पेट्रोल पंप बिना हेलमेट पहने गाड़ियों के चालकों को पेट्रोल देते पाए गए तो लाइसेंस निरस्त किया जाएगा। इसके अलावा कठोर कार्रवाई भी होगी। इस मामले में पुलिस विभाग की जिमेदारी भी तय कर दी गई है। कलेक्टर ने पुलिस महकमें को बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया है।

CG News: पुलिस विभाग की तय की गई जिम्मेदारी

इस साल जनवरी में 62 सड़क दुर्घटनाओं में 38 लोगों की मौत हुई थी। 59 लोग घायल हुए थे। फरवरी में 26 सड़क दुर्घटनाओं में 12 लोगों की मौत एवं 27 लोग घायल हुए। मार्च में 52 दुर्घटनाओं में 29 लोगों की मौत व 68 लोग घायल हो चुके है। अप्रैल में 45 दुर्घटना 17 मौत व 57 घायल हुए। मई में 55 दुर्घटनाओं में 24 मौत लोगों की मौत हुई और 53 घायल हुए। इसके अलावा जून में 46 दुर्घटनाओं में 12 लोगों की मौत हो गई।

जाने किस माह में कितनी सड़क दुर्घटना

जिला यातायात विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 6 महीने में 12 हजार 468 वाहन चालकों का चालान काटा गया। इनसे 52 लाख 39 हजार रुपए की वसूली की गई। इनमें से अधिकतर दो पहिया वाहन चालक थे, जो बिना हेलमेट पहने वाहन चलाते हुए पाए गए।
जिले में सड़क दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। 6 महीने में अब तक 284 दुर्घटनाओं में 132 लोगों की मौत हुई है और 321 लोग घायल हुए हैं। जून के 30 दिनों में ही 46 दुर्घटना में 12 लोगों की मौत व 47 लोग घायल हो चुके हैं। लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं से पूरा जिला सहमा हुआ है। वहीं महीने में 12 हजार 468 लापरवाह वाहन चालकों ने यातायात नियम का उलंघन किया। उनसे 52 लाख 39 हजार रुपए की चालानी कार्रवाई भी किया गया।

बिना हेलमेट, तेज रतार मौत की वजह

जिला यातायात प्रभारी राकेश ठाकुर ने पत्रिका को बताया कि, जिले में लगातार हो रही सड़क दुर्घटना चिंता का कारण है। अभी तक जितनी भी सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं, उसके तीन कारण सामने प्रमुख रूप से आए हैं। इसमें तेज रतार व लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाना, बिना हेलमेट वाहन चलाना और शराब के नशे में वाहन चलाना है।
दुर्घटनाओं से बचना है तो हर हाल में यातायात नियमों का पालन करने की जरूरत है। समय-समय पर अभियान चलाकर भी वाहन चालकों को जागरूक किया जाता है, लेकिन कई लोग इसे नजरअंदाज करते हैं।

Hindi News / Balod / CG News: अब बिना हेलमेट के किसी को भी नहीं मिलेगा Petrol, नई गाइडलाइन जारी…

ट्रेंडिंग वीडियो