scriptUP: बेखौफ बदमाशों ने बुजुर्ग को घर से किया अगवा, मां-बेटे को पीटा, पुलिस पर लगे गंभीर आरोप   | Fearless miscreants kidnapped the elderly from his home in UP | Patrika News
बलिया

UP: बेखौफ बदमाशों ने बुजुर्ग को घर से किया अगवा, मां-बेटे को पीटा, पुलिस पर लगे गंभीर आरोप  

UP Crime: बलिया के अजय तिवारी को बदमाशों ने घर से अगवा कर लिया। इतना ही नहीं उन्होंने अजय तिवारी की पत्नी और बेटे की पिटाई भी की। पुलिस ने मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला ? 

बलियाMay 04, 2025 / 08:48 pm

Nishant Kumar

UP

अजय तिवारी

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में बदमाशों ने प्रशासन को बड़ी चुनौती दी है। जिले के खपुरा थाना क्षेत्र के घोसवति गांव के रहने वाले अजय तिवारी से बदमाशों ने पहले मारपीट की उसके बाद उन्हें अगवा कर लिया। इतना ही नहीं मुकदमा दर्ज होने के बाद उन्होंने धमकी भी दी कि ये FIR हमारा कुछ नहीं कर पायेगा। 

संबंधित खबरें

क्या है पूरा मामला ? 

दरअसल, घोसवती गांव में 30 अप्रैल 2025 (गुरुवार) को रामाश्रय यादव के यहां बरात आई थी। बारातियों में कुछ युवकों ने अजय तिवारी के घर के पास पेशाब किया। अजय तिवारी ने उन्हें रोका तो बहस करने लगे। बात इतनी आगे बढ़ गई कि मारपीट हो गया। अजय तिवारी ने मामले की शिकायत सुखपुरा थाने में की। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ करके छोड़ दिया। 

बदमाशों ने अजय तिवारी को किया अगवा 

03 मई 2025 यानि शनिवार की देर रात फिर वही बदमाश दर्जनों की संख्या में अजय तिवारी के घर पर हमला कर दिए। उन्होंने तांडव करते हुए घर के परिवार के साथ मरपीट करना शुरू कर दिया। अजय तिवारी की पत्नी को मारा और उनके बेटे मृत्यंजय को भी पीटा। असलहे के बल पर अजय तिवारी को अगवा कर ले गए। 

पीड़ित ने क्या कहा ? 

मृत्यंजय ने बताया कि पहले ही दिन जब मारपीट हुई थी उसी दिन मेडिकल कराने जाते वक्त बदमाशों के हॉस्पिटल में धमकी दिया था कि अभी तो ये कुछ भी नहीं है। सुलह नहीं करोगे तो छोड़ेंगे नहीं। मृत्युंजय ने पुलिस पर आरोप लगाया कि उन्होंने आरोपियों को पूछताछ करके छोड़ दिया जिसके बाद दोबारा ये घटना हुई। 
यह भी पढ़ें

छेड़खानी से परेशान बीएससी की छात्रा का आत्महत्या मामला: थानाध्यक्ष मंसूर अहमद निलंबित

पुलिस ने क्या कहा ? 

पुलिस ने कहा कि मामले में पांच आरोपियों की गिरफ़्तारी हो गई है। अन्य की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस टीम बनाकर दबिश दी जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। 

Hindi News / Ballia / UP: बेखौफ बदमाशों ने बुजुर्ग को घर से किया अगवा, मां-बेटे को पीटा, पुलिस पर लगे गंभीर आरोप  

ट्रेंडिंग वीडियो