उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की माइक्रो टीचिंग 6 को जबकि उनका इंटरव्यू 7 को विकास भवन में होगा। विभाग द्वारा जारी परिणाम के अनुसार, सफल अभ्यर्थियों में हिंदी विषय से 7, सामाजिक विज्ञान से 22, अंग्रेज़ी से 6, गणित से 18 और विज्ञान विषय से 15 शिक्षक शामिल हैं।