scriptBallia News: बीजेपी नेताओं के समर्थकों में जमकर मारपीट, 33 पर मुकदमा दर्ज | Patrika News
बलिया

Ballia News: बीजेपी नेताओं के समर्थकों में जमकर मारपीट, 33 पर मुकदमा दर्ज

थाना क्षेत्र के हुकुम छपरा गंगा तट और देवराज ब्रह्म मोड़ के पास रविवार को भाजपा के दो वरिष्ठ नेताओं के समर्थकों के बीच हुई मारपीट ने तूल पकड़ लिया है। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। मामले में दोनों पक्षों से कुल 33 नामजद एवं अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

बलियाJul 30, 2025 / 04:19 pm

Abhishek Singh

Ballia news

Ballia news, pic- सोशल मीडिया

Ballia news: बलिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के हुकुम छपरा गंगा तट और देवराज ब्रह्म मोड़ के पास रविवार को भाजपा के दो वरिष्ठ नेताओं के समर्थकों के बीच हुई मारपीट ने तूल पकड़ लिया है। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। मामले में दोनों पक्षों से कुल 33 नामजद एवं अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार सोनबरसा निवासी श्याम सुंदर उपाध्याय की पत्नी के निधन के बाद उनके अंत्येष्टि कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह एवं पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के पुत्र डॉ. विपुलेंद्र प्रताप सिंह अपने-अपने समर्थकों संग शामिल हुए थे। इसी दौरान हुकुम छपरा गंगा तट पर किसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई जो देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गई।

पूर्व सांसद और पूर्व विधायक में विवाद

घटना की सूचना मिलते ही देवराज ब्रह्म मोड़ पर पूर्व विधायक के समर्थक एकत्र हो गए और पूर्व सांसद के पुत्र को लौटते समय रोक लिया गया। इसके बाद वहां भी दोनों गुटों में फिर से जमकर मारपीट हुई, जिसमें कुल 11 लोग घायल हो गए। मौके की गंभीरता को देखते हुए आसपास के थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
बैरिया थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह के पुत्र विद्याभूषण सिंह हजारी की तहरीर पर डॉ. विपुलेंद्र प्रताप सिंह, अभिनंदन सिंह, ब्लॉक प्रमुख कन्हैया सिंह, प्रशांत उपाध्याय, राजेश सिंह, रवि उपाध्याय, शशिकांत सिंह, दीपक सिंह समेत अज्ञात 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
वहीं, दूसरी ओर प्रशांत उपाध्याय की तहरीर पर पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह, उनके पुत्र विद्याभूषण सिंह हजारी, अभय सिंह बिहारी, रुद्र प्रताप सिंह, उदय प्रताप सिंह, रितेश सिंह, धनंजय सिंह, बजरंगी सिंह, आदित्य सिंह अटल, दुर्गेश सिंह, सोनू सिंह, अंकुर सिंह, शिवम सिंह, राजू सिंह, कमलेश सिंह सहित अज्ञात लोगों पर भी केस दर्ज किया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक कृपाशंकर एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी ने रात में ही घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।

Hindi News / Ballia / Ballia News: बीजेपी नेताओं के समर्थकों में जमकर मारपीट, 33 पर मुकदमा दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो