scriptBallia News: बलिया पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक गो-तस्कर गिरफ्तार, दूसरा फरार | Patrika News
बलिया

Ballia News: बलिया पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक गो-तस्कर गिरफ्तार, दूसरा फरार

भीमपुरा थाना क्षेत्र के लोहटा पुलिया के पास शुक्रवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस ने एक गो-तस्कर को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पकड़ा गया बदमाश मुठभेड़ में घायल हो गया है।

बलियाJul 12, 2025 / 11:42 am

Abhishek Singh

Ballia news

Ballia news, Pic-Patrika

Ballia news: बलिया जिले के भीमपुरा थाना क्षेत्र के लोहटा पुलिया के पास शुक्रवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस ने एक गो-तस्कर को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पकड़ा गया बदमाश मुठभेड़ में घायल हो गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अनिल कुमार झा ने बताया कि भीमपुरा पुलिस टीम शुक्रवार रात वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वे रुकने के बजाय बाइक मोड़कर खेतों की ओर भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया तो बदमाशों ने खुद को घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश तैयब खान (40), निवासी बसारिखपुर, के बाएं पैर में गोली लग गई। उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसका साथी सुनील यादव, निवासी सिकिया थाना सिकंदरपुर, भाग निकला।
पूछताछ के दौरान तैयब ने खुलासा किया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर मऊ, बलिया और आजमगढ़ से गोवंशीय पशुओं की तस्करी करता है और उन्हें करबला, सिवान (बिहार) पहुंचाता है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा और कारतूस बरामद किया है।
फरार बदमाश की तलाश में पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Hindi News / Ballia / Ballia News: बलिया पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक गो-तस्कर गिरफ्तार, दूसरा फरार

ट्रेंडिंग वीडियो