scriptBallia News: सर्पदंश से शिक्षक की मौत, मचा कोहराम | Ballia News: Teacher dies due to snakebite, uproar ensues | Patrika News
बलिया

Ballia News: सर्पदंश से शिक्षक की मौत, मचा कोहराम

डूहा बिहरा स्थित अद्वैत शिव शक्ति धाम मौनिया बाबा के समाधि स्थल पर गुरु पूर्णिमा के अवसर पर दर्शन को आए शिक्षक की सर्पदंश से मौत हो गई। घटना से श्रद्धालुओं में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक उभांव थाना क्षेत्र के मालीपुर गांव निवासी बालमुकुंद शर्मा थे, जो रामपुर कानून गोयान स्थित गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे।

बलियाJul 11, 2025 / 04:34 pm

Abhishek Singh

Ballia news

Ballia news, pic- सोशल मीडिया

बलिया जिले सिकंदरपुर क्षेत्र के डूहा बिहरा स्थित अद्वैत शिव शक्ति धाम मौनिया बाबा के समाधि स्थल पर गुरु पूर्णिमा के अवसर पर दर्शन को आए शिक्षक की सर्पदंश से मौत हो गई। घटना से श्रद्धालुओं में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक उभांव थाना क्षेत्र के मालीपुर गांव निवासी बालमुकुंद शर्मा थे, जो रामपुर कानून गोयान स्थित गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बालमुकुंद शर्मा अपनी पत्नी पूनम के साथ गुरु पूर्णिमा के दिन समाधि स्थल पर पहुंचे थे। दर्शन के बाद दोनों शाम को परिसर के समीप बने पंडाल में भोजन कर वहीं सो गए। पत्नी पूनम के अनुसार, रात करीब 11 बजे सोते समय अचानक पति को सर्प ने डस लिया, लेकिन अंधेरा अधिक होने के कारण कुछ स्पष्ट दिखाई नहीं दिया।
घटना के समय वहां करीब एक हजार श्रद्धालु मौजूद थे, जो अलग-अलग स्थानों पर सोए हुए थे। शुरू में किसी ने इसे सामान्य घटना समझ कर अनदेखा कर दिया, लेकिन कुछ देर बाद बालमुकुंद की तबीयत बिगड़ने लगी। आसपास के लोगों ने तत्काल मदद की और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी पूनम, बेटे सत्यम और शिवम, तथा पुत्री पंचमी बेसुध हो गए। शिक्षक की असमय मौत से क्षेत्र के शैक्षिक एवं सामाजिक वातावरण में शोक व्याप्त है।

Hindi News / Ballia / Ballia News: सर्पदंश से शिक्षक की मौत, मचा कोहराम

ट्रेंडिंग वीडियो