पोस्टर विवाद क्या बोले अखिलेश यादव?
गोंडा में लगाए गए पोस्टर में बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की तुलना अखिलेश यादव से की गई थी। इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, “यह सीधे तौर पर बाबा साहेब का अपमान है। पोस्टर लगाने की गलती लोहिया वाणी संगठन के जिलाध्यक्ष लालचंद गौतम ने की है। मैं उनसे व्यक्तिगत रूप से बात करूंगा और सुनिश्चित करूंगा कि भविष्य में ऐसी गलती दोबारा न हो।”पी फॉर पंडित जी, पत्रकार या पिछड़ा? अखिलेश यादव ने पीडीए फॉर्मूले को लेकर क्या कहा
अंबेडकर-अखिलेश पोस्टर पर गरमाई सियासत
दअसल लखनऊ में बुधवार को एक पोस्टर को लेकर सियासत गरमा गई जिसमें बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर के साथ समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव की आधी तस्वीर लगी हुई थी। यह पोस्टर लोहिया वाहिनी की ओर से लगाया गया था, जिसे लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कड़ी नाराजगी जताई है।भाजपा सांसद रवि किशन ने जताई नाराजगी
सपा के पोस्टर विवाद पर भाजपा सांसद रवि किशन ने नाराजगी जताई है। रवि किशन ने कहा, “हम निरंतर धरना देते रहेंगे जब तक अखिलेश यादव और सपा लिखित रूप से समस्त दलित समाज से माफी नहीं मांगते। वोट बैंक की राजनीति के लिए उन्होंने अपनी तुलना बाबा साहब अंबेडकर से करनी की कोशिश की। इससे घोर अपमान बाबा साहब का नहीं हो सकता।”बलिया में और क्या बोले अखिलेश यादव?
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के संभावित खतरे से जुड़े बयान पर अखिलेश यादव ने कहा, “देश इस वक्त सरकार के साथ खड़ा है। यह समर्थन किसी पार्टी के लिए नहीं, बल्कि राष्ट्र की सुरक्षा के लिए है। सरकार को इस विषय में गंभीरता से ठोस निर्णय लेने चाहिए।” पानी आपूर्ति से जुड़े भारत-पाक समझौतों को रद्द किए जाने पर उन्होंने चिंता जताई और नोटबंदी का हवाला देते हुए कहा कि जैसे नोटबंदी का फैसला बिना तैयारी के लिया गया, वैसा ही कुछ न हो। पानी अभी पूरी तरह बंद नहीं हुआ है, सिर्फ समझौते रद्द किए गए हैं।