बीएसए ने कहा है कि समीक्षा बैठक, व्हाट्सऐप ग्रुप एवं पत्रों के माध्यम से यू-डायस प्लस 2024-25 की गतिविधियों को समयान्तर्गत पूर्ण किये जाने के निर्देश निर्गत किये गये है। वर्तमान में यू-डायस 2024-25 की गतिविधि लगभग समाप्ति की ओर है। जनपद स्तर से डाटा का अनुश्रवण एवं विश्लेषण किया गया तो यह तथ्य प्रकाश में आया कि जनपद के परिषदीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 2023-2024 की अपेक्षा 2024-2025 के नामाकंन में 43823 का अन्तर है। जिन विद्यालयों में 50 से अधिक नामाकंन का अन्तर है, उसका विद्यालयवार विवरण जारी किया गया है।