scriptप्री लिटिगेशन के 954 प्रकरण तथा 267 लंबित प्रकरणों का हुआ निराकरण | Patrika News
बालाघाट

प्री लिटिगेशन के 954 प्रकरण तथा 267 लंबित प्रकरणों का हुआ निराकरण

नेशनल लोक अदालत का हुआ आयोजन
प्री लिटिगेशन के 954 प्रकरण तथा 267 लंबित प्रकरणों का हुआ निराकरण

बालाघाटMay 10, 2025 / 08:48 pm

mukesh yadav

नेशनल लोक अदालत का हुआ आयोजन

नेशनल लोक अदालत का हुआ आयोजन

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्राणेश कुमार प्राण के मार्गदर्शन में शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। न्यायाधीश प्राण ने नेशनल लोक अदालत के लिए समस्त विभागों के अधिकारी, समस्त न्यायाधीशगण की बैठक ली जाकर आवश्यक दिशा-निर्देंश देकर समय-समय पर प्रोत्साहित किया गया। नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय पदमेश शाह, विशेष न्यायाधीश रघुवीर प्रसाद पटेल, जिला न्यायाधीश गौतम सिंह मरकाम, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रे्ट मनीष सिंह, सतीश शर्मा एवं अन्य न्यायाधीशगण एवं गणमान्य अतिथिगण की उपस्थिति में किया गया।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्राणेश कुमार प्राण ने जिला न्यायालय बालाघाट में लोक अदालत के आयोजन के दौरान भ्रमण कर मौके का अवलोकन किया गया। साथ ही जिला न्यायालय परिसर में जिला आयुष विभाग के सहयोग से स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन भी किया गया है। पक्षकारगण, अधिवक्तागण एवं कर्मचारीगण का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईओं का वितरण किया गया है। जिला न्यायालय परिसर में जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के सहयोग से दिव्यांगजन, हितग्राहियों को व्हील चेयर का वितरण किया गया।

18 खंडपीठ का गठन

जिला न्यायालय बालाघाट में 18 खंडपीठ का गठन किया गया। जिसमें सिविल न्यायालय बैहर के लिए 03 खण्डपीठ, कंटगी के लिए 01 खंडपीठ, लांजी के लिए 1 खंडपीठ तथा सिविल न्यायालय वारासिवनी के लिए 05 खंडपीठों का गठन किया गया है। इस प्रकार संपूर्ण जिले में 18 न्यायिक खंडपीठों का गठन किया गया था। प्री लिटिगेशन मुकदमा पूर्व प्रकरणों में 954 प्रकरणें का निराकरण होकर 963057 का अवार्ड पारित हुआ तथा लंबित प्रकरण न्यायालयों द्वारा रेफर प्रकरण में 267 प्रकरणों का निराकरण होकर 11677555 का अवार्ड पारित हुआ।

जताया आभार

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्राणेश कुमार प्राण ने नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण में जिले के समस्त दैनिक समाचार पत्रों के प्रधान संपादक, संपादकगण, प्रिंट तथा इलेक्ट्रानिक मीडिया के सभी सदस्यगण द्वारा नेशनल लोक अदालत की सफलता हेतु विशेष रूप से सक्रिय सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया गया।

Hindi News / Balaghat / प्री लिटिगेशन के 954 प्रकरण तथा 267 लंबित प्रकरणों का हुआ निराकरण

ट्रेंडिंग वीडियो