scriptदुल्हन के अरमानों पर फिरा पानी, बलात्कार के केस में दूल्हा को उठा ले गई पुलिस | bride dreams were shattered police took groom arrest in rape case mp news | Patrika News
बालाघाट

दुल्हन के अरमानों पर फिरा पानी, बलात्कार के केस में दूल्हा को उठा ले गई पुलिस

MP News : पांच मई को होनी थी शादी, लालबर्रा पहुंचने पर मिला धोखा। पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर दुल्हन पक्ष के लोगों ने लिखित शिकायत सौंपी।

बालाघाटMay 06, 2025 / 08:07 am

Faiz

MP News
MP News : मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की एक दुल्हन के अरमान उस समय चकनाचूर हो गए, जब वो अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ बस में सवार होकर बालाघाट जिले के लालबर्रा पहुंची। शादी जिस गार्डन में तय थी, वहां न तो कोई सजावट थी और न ही कोई इंतजाम। परिजन जब दूल्हे और उसके परिवार से संपर्क करने लगे तो किसी ने फोन नहीं उठाया। परेशान होकर जब लॉन संचालक से बात की गई तो उसने बताया कि एक दिन पहले ही दूल्हा पक्ष ने फोन कर शादी निरस्त होने की सूचना दी है, इसलिए कोई तैयारी नहीं की गई।
यह खबर सुनते ही दुल्हन पक्ष के होश उड़ गए। करीब 60 लोग शादी में शामिल होने लालबर्रा पहुंचे थे। सभी लोग पहले लालबर्रा थाना गए, लेकिन वहां प्रकरण दर्ज नहीं हुआ। पुलिस ने उन्हें महिला थाना जाने की सलाह दी। इसके बाद सभी लोग बस से पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और लिखित शिकायत सौंपी। शाम तक परिजन महिला थाना पहुंचकर दूल्हा और उसके परिवार के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कराने की कार्रवाई करते रहे।
यह भी पढ़ें- पत्नी को वश में करने के लिए कर दिया बाघिन का शिकार, पंजे और दांत तांत्रिक को दिए

दुल्हन पक्ष का आरोप

पुलिस के अनुसार, आरोपी दूल्हा शुभम राकड़े (30), बकोड़ा निवासी है और सीआरपीएफ में पदस्थ है। दुल्हन पक्ष का कहना है कि, उन्होंने टीका में नकद 5 लाख रुपए, कपड़े और जेवर खरीदने के लिए 4 लाख रुपए नकद दिए। अब तक शादी में कुल 30 लाख रुपए तक खर्च हो चुके हैं। एक दिन पूर्व छिंदवाड़ा में शादी की पूर्व संध्या पर बड़ा कार्यक्रम भी किया गया था, जिसमें एक हजार से अधिक लोगों को भोजन कराया गया था।

यूपी की पीडि़ता की शिकायत पर हुई कार्रवाई

लालबर्रा थाना क्षेत्र के बकोड़ा निवासी सीआरपीएफ जवान शुभम राकड़े की शादी सोमवार को छिंदवाड़ा की लड़की से होनी थी। लेकिन, उससे पहले ही उत्तर प्रदेश की एक पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने उसे बलात्कार के मामले में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि शुभम ने पिछले 4 माह से उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। महिला थाना प्रभारी के अनुसार, मामले में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। इधर, छिंदवाड़ा की दुल्हन के परिजन भी महिला थाना पहुंचकर शुभम और उसके परिजन पर मानसिक प्रताड़ना और धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए प्रकरण दर्ज कराने की मांग की। पुलिस जांच में जुटी है।

Hindi News / Balaghat / दुल्हन के अरमानों पर फिरा पानी, बलात्कार के केस में दूल्हा को उठा ले गई पुलिस

ट्रेंडिंग वीडियो