scriptIndian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, नानपारा मैलानी रेल खंड पर 7 जुलाई तक निरस्त रहेंगी ये ट्रेन | Patrika News
बहराइच

Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, नानपारा मैलानी रेल खंड पर 7 जुलाई तक निरस्त रहेंगी ये ट्रेन

Indian Railway: रेल प्रशासन ने लखनऊ मंडल के मैलानी- नानपारा मार्ग पर चलने वाली कई ट्रेनों को आगामी 7 जुलाई तक निरस्त कर दिया है। इस रेल प्रखंड पर वाटर लॉगिंग का काम चल रहा है।

बहराइचJul 01, 2025 / 10:19 am

Mahendra Tiwari

Indian Railway

सांकेतिक फोटो सोर्स AI

Indian Railway: रेल प्रशासन ने पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल गोंडा बहराइच मैलानी रेल प्रखंड पर वर्तमान समय में भीराखेरी-पलिया कलां स्टेशनों के मध्य वाटर लॉगिंग का काम चल रहा है। जिसके कारण कई ट्रेन आगामी 7 जुलाई तक निरस्त कर दी गई है।

संबंधित खबरें

Indian Railway: रेलवे प्रशासन द्वारा संरक्षा को ध्यान में रखते हुए लखनऊ मंडल के मैलानी-नानपारा रेल खंड के भीराखेरी-पलिया कलां स्टेशनों के मध्य वाटर लॉगिंग के कारण 30 जून से 7 जुलाई, 2025 तक चलने वाली 52261/52262 एवं 52263/52264 नानपारा-मैलानी-नानपारा सवारी गाड़ी तथा 05 एवं 06 जुलाई, 2025 को चलने वाली 52259/52260
बिछिया-मैलानी-बिछिया सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
दरअसल बनबसा बैराज से भरी मात्रा में पानी छोड़ देने के कारण पलियाकलां एवं आसपास के क्षेत्र में अत्यधिक जल जमाव हो गया है। जिसके फल स्वरूप भीरा-पलिया रेलवे ट्रैक को जलभराव व पानी के रिसाव से संभावित क्षति से बचाने के लिए रेलवे विभाग द्वारा ट्रैक अनुरक्षण एवं सुरक्षा कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। पलियाकलां और भीरा खेरी के मध्य रेल खंड के कि मी 239/0-1 पर पानी द्वारा कटाव को रोकने के लिए बोल्डर और सिंडर डाले जा रहे हैं। नियमित निगरानी के लिए इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारी और अधिकारी मोके पर मौजूद है। यह जानकारी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी।

Hindi News / Bahraich / Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, नानपारा मैलानी रेल खंड पर 7 जुलाई तक निरस्त रहेंगी ये ट्रेन

ट्रेंडिंग वीडियो