scriptHeavy Rains alert: यूपी के इन जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी, अगले तीन दिन कैसा रहेगा मौसम | Patrika News
बहराइच

Heavy Rains alert: यूपी के इन जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी, अगले तीन दिन कैसा रहेगा मौसम

Heavy Rains alert: मौसम विभाग ने यूपी के इन जिलों में आज यानी 30 जुलाई को आंधी तूफान के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। कल से मौसम का मिजाज बदलने की उम्मीद है। आइये जानते हैं। अगले तीन दिनों तक मौसम कैसा रहेगा।

बहराइचJul 30, 2025 / 08:27 am

Mahendra Tiwari

UP weather Update

UP weather Update

Heavy rains alert: मौसम विभाग ने बुधवार की सुबह ताजा अपडेट जारी पूर्वी यूपी के करीब 23 जिलों में आंधी तूफान के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी किया है। रविवार की शाम से प्रदेश के कई जिलों में शुरू हुआ बारिश का सिलसिला अब तक जारी रहा। इस दौरान कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है। आईएमडी की चेतावनी के अनुसार कल से मौसम के अगले तीन दिनों तक साफ रहने की उम्मीद है
Heavy Rains alert: यूपी के लगभग जिलों में बीते चार दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है। इस दौरान कुछ स्थानों पर हल्की तो कुछ स्थानों पर भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है। बारिश होने से उमस भरी गर्मी से लोगों को कुछ हद तक राहत मिली है। मौसम विभाग ने बुधवार यानी 30 जुलाई आज भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। कुछ स्थानों पर वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है। कल यानी 31 जुलाई से 2 जुलाई तक बारिश की पूरे प्रदेश में कोई संभावना नहीं है। मौसम विभाग ने पूर्वी और पश्चिम यूपी को अगले तीन दिनों तक ग्रीन जोन में रखा है। IMD के मुताबिक 3, 4 और 5 जुलाई को पूरे प्रदेश में आंधी तूफान के साथ भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है।

आज 30 जुलाई का मौसम: इन जिलों में आज यानी 30 जुलाई को मूसलाधार बारिश का अलर्ट

गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, प्रतापगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, सिद्धार्थ नगर, अंबेडकर नगर और उनके आसपास के इलाके

इन जिलों में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की चेतावनी

प्रतापगढ़, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में।

Hindi News / Bahraich / Heavy Rains alert: यूपी के इन जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी, अगले तीन दिन कैसा रहेगा मौसम

ट्रेंडिंग वीडियो