scriptदर्दनाक हादसा: सड़क पर बस का कर रहा था इंतजार, मौत बनकर आई कार | A young man died after being hit by a high-speed car in Bagru | Patrika News
बगरू

दर्दनाक हादसा: सड़क पर बस का कर रहा था इंतजार, मौत बनकर आई कार

जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर बगरू डाकबेल पुलिया की ढलान पर बस का इंतजार कर रहे एक युवक को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौत हो गई।

बगरूJul 23, 2025 / 04:28 pm

Kamlesh Sharma

bagru road accident

हादसे में क्षतिग्रस्त कार और मृतक की फाइल फोटो। पत्रिका

बगरू। जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर बगरू डाकबेल पुलिया की ढलान पर बस का इंतजार कर रहे एक युवक को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर लोग एकत्र हो गए और स्थायी बस स्टैंड की मांग को लेकर रोष जताया।

संबंधित खबरें

जानकारी के अनुसार हादसे का शिकार जगदीश मेघवाल (43) पुत्र माधुराम मेघवाल निवासी चारणवास, डेगाना जिला नागौर यहां बेगस में पेट्रोल पंप पर नौकरी करता था। मंगलवार सुबह अपने गांव जाने के लिए नेशनल हाईवे की बगरू डाकबेल पुलिया पर अजमेर की लेन पर बस के इंतजार में खड़ा था। इसी बीच जयपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने जगदीश को टक्कर मार दी। जिससे वह उछलकर 20 फीट दूर रैलिंग को पार कर सर्विस रोड पर जा गिरा।
गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। जबकि टक्कर मारने वाला चालक मौके पर ही कार छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही सड़क दुर्घटना अनुसंधान इकाई द्वितीय यातायात थाना पुलिस ने शव को बगरू सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। परिजनों के पहुंचने पर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव सुपुर्द कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया जा रहा है कि टायर फटने के बाद कार अनियंत्रित हो गई और बस के इंतजार में खड़े युवक को चपेट में ले लिया।

नाराज लोगों ने प्रशासन से की स्थायी बस स्टॉप की मांग

हादसे के बाद स्थानीय लोग एकत्र हो गए और घटना को लेकर विरोध जताया। आक्रोशित लोगों ने प्रशासन व जिम्मेदार लोगों से हाईवे पर स्थायी बस स्टैंड बनाए जाने की मांग की। लोगों ने बताया कि पूर्व में यहां हुए हादसों में दस से अधिक लोग अपनी जान गवां चुके हैं। लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा। प्रशासनिक लापरवाही के चलते जानलेवा हादसे हो रहे हैं लेकिन समाधान नहीं किया जा रहा।

Hindi News / Bagru / दर्दनाक हादसा: सड़क पर बस का कर रहा था इंतजार, मौत बनकर आई कार

ट्रेंडिंग वीडियो