दरअसल, लोकायुक्त की टीम ने प्रभारी अकाउंटेंट को 6,600 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। प्रभारी अकाउंटेंट हीरालाल गुप्ता ठीकरी विकासखंड के शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मदरानीया में बतौर अतिथि शिक्षक भी पदस्थ है।
लोकायुक्त इंदौर को मामले की शिकायत प्राथमिक शिक्षक संजय वर्मा ने की थी। शिक्षक ने बताया कि उनका जनवरी 2020 से अक्टूबर 2024 तक का वेतन विसंगति का एरियर 1,33,805 रुपए बकाया था। इस राशि के भुगतान के लिए जब वे लेखापाल से मिले, तो हीरालाल गुप्ता ने कुल राशि का 5 प्रतिशत यानी 6,600 रुपये की रिश्वत मांगी।
मामले की जांच के बाद लोकायुक्त की 8 सदस्यीय टीम ने कार्रवाई की। टीम ने स्कूल में छापा मारा और हीरालाल गुप्ता को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। मामले की आगे की जांच जारी है।