scriptAzamgarh News: दो लड़कियों में हुआ इंस्टाग्राम से प्यार, साथ रहने के लिए घर से हो गईं फरार, 6 दिन बाद वापस लौटीं घर | Patrika News
आजमगढ़

Azamgarh News: दो लड़कियों में हुआ इंस्टाग्राम से प्यार, साथ रहने के लिए घर से हो गईं फरार, 6 दिन बाद वापस लौटीं घर

दीदारगंज थाना क्षेत्र की दो युवतियों के बीच सोशल मीडिया पर शुरू हुई दोस्ती ने धीरे-धीरे प्यार का रूप ले लिया। परिणामस्वरूप दोनों युवतियां 23 जून को घर से बिना बताए कहीं चली गईं। परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। छह दिन बाद 29 जून को दोनों युवतियां सकुशल घर लौट आईं और परिजनों के साथ थाने पहुंचीं।

आजमगढ़Jul 01, 2025 / 04:35 pm

Abhishek Singh

Azamgarh

Azamgarh news,Pic- Patrika

Love story: आजमगढ़ जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र की दो युवतियों के बीच सोशल मीडिया पर शुरू हुई दोस्ती ने धीरे-धीरे प्यार का रूप ले लिया। परिणामस्वरूप दोनों युवतियां 23 जून को घर से बिना बताए कहीं चली गईं। परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। छह दिन बाद 29 जून को दोनों युवतियां सकुशल घर लौट आईं और परिजनों के साथ थाने पहुंचीं।
जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र की एक 20 वर्षीय युवती और पास के ही गांव की एक अन्य युवती के बीच इंस्टाग्राम के माध्यम से संपर्क हुआ था। बातचीत के दौरान दोनों के बीच घनिष्ठता बढ़ी और उन्होंने एक साथ रहने का निर्णय लिया। इसके बाद दोनों युवतियां घर से भाग गईं।

थाने में दर्ज हुआ था गुमशुदगी का मुकदमा

युवतियों की गुमशुदगी से परेशान परिजनों ने दीदारगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। 29 जून को जब दोनों घर लौटीं तो परिजन उन्हें लेकर थाने पहुंचे और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी।
थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों युवतियां बिना बताए घर से चली गई थीं। परिजनों की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज की गई थी। अब दोनों लौट आई हैं और परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। पूछताछ में युवतियों ने बताया कि वे केवल घूमने के उद्देश्य से बाहर गई थीं।
पुलिस ने मामले में आवश्यक कार्रवाई पूरी कर ली है और अब स्थिति सामान्य है। घटना के बाद क्षेत्र में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।

Hindi News / Azamgarh / Azamgarh News: दो लड़कियों में हुआ इंस्टाग्राम से प्यार, साथ रहने के लिए घर से हो गईं फरार, 6 दिन बाद वापस लौटीं घर

ट्रेंडिंग वीडियो