जानकारी के अनुसार, मोहम्मद हकीम रोजाना की तरह अपना काम निपटाकर जब घर लौट रहे थे, तभी तीन बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रास्ते में घेर लिया। बदमाशों ने तमंचा दिखाकर उनके पास मौजूद एक लाख 90 हजार रुपये नकद से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए। पीड़ित ने तत्काल डायल 112 और स्थानीय थाने को घटना की जानकारी दी, लेकिन तब तक लुटेरे मौके से फरार हो चुके थे।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और पीड़ित से पूछताछ कर पूरे मामले की जानकारी ली। इस संबंध में जनसेवा केंद्र संचालक मोहम्मद हकीम ने मेंहनाजपुर थाने में लिखित तहरीर दी है।
एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए स्वाट टीम, सर्विलांस सेल और स्थानीय पुलिस की संयुक्त तीन टीमें गठित की गई हैं। पुलिस ने अब तक इस मामले में तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।
एसपी सिटी ने भरोसा जताया है कि जल्द ही लुटेरों की गिरफ्तारी कर पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है और अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
गौरतलब है कि आजमगढ़ में इस तरह की लूट की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं। हालांकि पुलिस ने कुछ मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है, लेकिन लगातार हो रही ऐसी वारदातों से आमजन में दहशत का माहौल बना हुआ है।