scriptAzamgarh News: शादी का खाना खाने से दर्जनों बीमार, मची अफरा तफरी | Patrika News
आजमगढ़

Azamgarh News: शादी का खाना खाने से दर्जनों बीमार, मची अफरा तफरी

बारात में उस समय अफरा तफरी मच गई जब शादी में खाना खाने से दर्जनों लोग बीमार हो गए। बीमार लोगों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

आजमगढ़May 08, 2025 / 10:26 pm

Abhishek Singh

azamgarh news

azamgarh news

आजमगढ़ में आई एक बारात में उस समय अफरा तफरी मच गई जब शादी में खाना खाने से दर्जनों लोग बीमार हो गए। बीमार लोगों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।


आपको बता दें कि निजामाबाद थाना क्षेत्र के चकिया दुबे रामपुर से संतोष यादव पुत्र दिल राम की बरात आई थी। द्वार पूजा के बाद बरातियों और घरातियों को छेना, मिठाई, नमकीन, और ठंडा पेय पदार्थ परोसा गया। कुछ देर बाद मिठाई खाने वाले 12 से अधिक लोगों को बेचैनी, उल्टी और दस्त की शिकायत हुई। प्रभावित लोगों को तत्काल मेंहनगर के निजी चिकित्सालयों और कुछ को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर हालत में भर्ती हुए बरातियों और घरातियों को प्राथमिक उपचार के बाद राहत मिली। वधू पक्ष के संदीप यादव, लड़की के भाई ने बताया कि मिठाई घर पर बनाई गई थी और इसके सेवन से कुछ लोगों को फूड पॉइजनिंग की शिकायत हुई।
उन्होंने कहा कि इलाज के बाद सभी स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए और शादी भी शांतिपूर्वक संपन्न हुई। इस मामले में मेंहनगर थाना प्रभारी अनुराग कुमार ने बताया कि इस संबंध में कोई लिखित तहरीर या शिकायत प्राप्त नहीं हुई है और न ही पुलिस को औपचारिक जानकारी दी गई। अगर कोई शिकायत मिलती है तो जांच की जाएगी।

Hindi News / Azamgarh / Azamgarh News: शादी का खाना खाने से दर्जनों बीमार, मची अफरा तफरी

ट्रेंडिंग वीडियो