Ayodhya News:
अयोध्या को विश्व स्तरीय पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने के लिए इसके सीमा क्षेत्र में विस्तार किया गया है। इसमें अयोध्या नगर निगम नगर पालिका परिषद नवाबगंज गोंडा नगर पंचायत भदरसा को शामिल किया गया है। इसमें गोंडा जिले के 63 गांव बस्ती जिले के 126 गांव तथा अयोध्या के 154 गांव शामिल किए गए हैं।
दूसरे चरण में तीन जिलों के 343 गांव हुए शामिल
अमृत योजना के तहत प्रथम चरण में अयोध्या नगर निगम और इसके समीप 65 गांव को मिलाकर 133 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र के लिए जीआईएस मास्टर प्लान तैयार किया गया था।जिसे योगी सरकार ने अनुमोदित किया। यह योजना लगभग 11 लाख जनसंख्या को ध्यान में रखकर बनाई गई थी। अब विस्तारित मास्टर प्लान 2031 में दूसरे चरण के तहत अयोध्या के आस-पास के जिलों के 189 गांवों को शामिल कर क्षेत्र को 873 वर्ग किलोमीटर तक बढ़ाया गया है। इसमें अयोध्या बस्ती और गोंडा के 343 गांव को शामिल किया गया है। अयोध्या को विश्व स्तरीय पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने का खाका खींचा गया है। इस बार अनुमानित जनसंख्या करीब 14 लाख शामिल किया गया है। ये आपत्तियां और सुझावों के निस्तारण के पश्चात मास्टर प्लान 2031 को अनुमोदन के लिए प्रस्तुत किया जाएगा
अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अश्वनी पांडेय का कहना है कि प्राप्त आपतियों/सुझावों के निस्तारण के पश्चात, अयोध्या मास्टर प्लान 2031 को राज्य सरकार को अंतिम अनुमोदन के लिए प्रस्तुत किया जाएगा।