बुध ग्रह के मार्गी होने का महत्व
जब बुध ग्रह वक्री यानी उल्टी चाल से सीधा होता है, तो जीवन में अटके हुए काम धीरे-धीरे बनने लगते हैं। वाणी में मधुरता आती है, संचार के साधनों से लाभ मिलने लगता है और शिक्षा व करियर से जुड़े निर्णय भी सफल होते हैं। हर राशि के लिए बुध को प्रसन्न करने के उपाय
- मेष राशि: हरे रंग के कपड़े पहनें और बुधवार को हरे मूंग का दान करें।
- वृषभ राशि: गौ माता की सेवा करें और मिश्री-घी चढ़ाएं।
- मिथुन राशि: बुध बीज मंत्र “ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः” का 108 बार जाप करें।
- कर्क राशि: तुलसी में जल चढ़ाएं और हरे फल का सेवन करें।
- सिंह राशि: विद्यार्थियों को पेन, कॉपी दान करें।
- कन्या राशि: अपने छोटे भाई-बहनों की मदद करें और हरी सब्जियों का सेवन करें।
- तुला राशि: गाय को हरा चारा खिलाएं और जरूरतमंदों को किताबें दें।
- वृश्चिक राशि: बुद्धि और तर्क के क्षेत्र से जुड़े कार्यों में सावधानी रखें।
- धनु राशि: बुधवार को हरे कपड़े पहनकर शिवलिंग पर जल चढ़ाएं।
- मकर राशि: बुजुर्गों से आशीर्वाद लें और बुध मंत्र का जाप करें।
- कुंभ राशि: इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का दान करें, लेकिन काम करने वाले को ही दें।
- मीन राशि: ध्यान और मेडिटेशन करें, जिससे मन और मस्तिष्क शांत रहे।