ठेकेदार पर हो कार्रवाई
अनूपपुर नपा के पार्षद दीपक शुक्ला ने कहा कि दोनों ही विभाग के ठेकेदार एवं अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। प्रशासन लगातार इन्हें मोहलत दे रहा है और उसका अनुचित लाभ ये उठा रहे हैं। कोई ना कोई बहाना बनाकर के काम को बीते 7 सालों से लटका कर रखा है।
दूसरी ओर जाना मुश्किल
घूम घूम कर चाय का विक्रय करने वाले उत्तम कुमार ने कहा कि पहले नगर पालिका से सीधे जिला चिकित्सालय और कोर्ट की ओर पैदल पहुंच जाता था। आज यह हालत है कि यदि नगर पालिका की ओर आ गया तो दूसरे तरफ जाना मुश्किल हो जाता है। 3 किमी घूमने से बेहतर है इसी तरफ जो व्यवसाय हो सके वही कर लें। यह बात सही है कि ओवर ब्रिज निर्माण का कार्य लगातार प्रभावित हो रहा है। पूर्व में विभागों को निर्देश दिए गए थे कलेक्टर भी लगातार इसकी निगरानी कर रहे हैं फिर भी समय बीत रहा है और काम नहीं हो पा रहा है। भोपाल से लौटने के बाद इस पर जवाब मांगा जाएगा। दिलीप जायसवाल, कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री